/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Katrina-Kapoor-Pregnency-News.webp)
Katrina Kapoor Pregnency News
Katrina Kaif Pregnant: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड के लव बर्ड्स, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे। 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट, फोर्ट बरवाड़ा, सवाई माधोपुर में शादी रचाने वाले इस जोड़े की इस साल दिसंबर में चौथी शादी की सालगिरह आने वाली है।
फैंस लंबे समय से इस जोड़ी के पहले बच्चे के स्वागत की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार, विक्की और कैटरीना ने अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशी साझा कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Katrina-kaif-vicky-kaushal-good-news.webp)
जन्म लेने वाले माता-पिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा एक प्यारी पोलरॉइड तस्वीर के जरिए की। इस तस्वीर में कैटरीना अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं, जबकि विक्की उसे प्यार से सहलाते हुए मुस्कुराते हुए खड़े हैं।
फोटो साझा करते हुए दोनों ने लिखा:
“हम अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, दिल में अपार खुशी और आभार के साथ। ॐ।”
तस्वीर और उनके संदेश ने सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया।
बॉलीवुड की जान्हवी कपूर ने लिखा:
“कॉन्ग्रैचुलेशन्स कॉन्ग्रैचुलेशन्स कॉन्ग्रैचुलेशन्स!!!!!!”
वहीं, उनकी अच्छी दोस्त नेहा धूपिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा:
“गाइज… चीख रही हूं, रो रही हूं और खुश भी हूं। लव यू दोनों… @katrinakaif @vickykaushal09।”
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी कमाल की थीं। किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा:
“तीन साल की चर्चाओं के बाद अब रेडिट चैन चैन की नींद सो सकता है!!”
एक फैन ने लिखा,
“मिनी विककैट आ रहा है।”
वहीं कई फैंस ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब मां बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भेजीं।
वास्तव में, यह जोड़ी अब बॉलीवुड और फैंस के लिए एक बेहद खास और प्यारा पल लेकर आई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें