कटनी। वन विभाग की टीम को राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने वाले आरोपी को पकड़ने बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरोपियों को चंदौली नेशन पार्क के पास इलाके सतारा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, बीते दिनों मध्यप्रदेश के रीठी वनपरिक्षेत्र से लगे इमलिया मोर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक युवती के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख बर्बरता पूर्वक नोचता नजर आ रहा था।
वन विभाग हरकत में आया
यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया और युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम जिले के अलग अलग हिस्सों में दबिश दी। हाथ खाली होने के बाद कटनी पुलिस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की जो महाराष्ट्र के चंदौली नेशन पार्क से जुड़े इलाकों में फरारी काट रहा था।
वन्य जीवों का शिकार करते थे
इसके बाद फॉरेस्ट टीम कटनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अतुल और उसकी बहन बेला पराधी की गिरफ्तारी करते हुए कटनी लाए हैं। फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि आरोपी अतुल पराधी नेशन पार्क से जुड़े इलाकों में जंगली सूअर और चीतल जैसे वन्य जीवों का शिकार पर ग्रामीणों को बेचने का काम किया करता था।
अन्य युवक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
इस पूरे मामले पर वनमण्डल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने के मामले पर वन विभाग की टीम को दो आरोपी पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में अतुल पराधी और बेला पराधी शामिल हैं। वही वीडियो में दिख रहे एक अन्य युवक और वीडियो बनाने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जारी हैं।
वीडियो काफी तेजी से हुआ था वायरल
बता दे कि भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता की घटना यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स मोर का पंख नोचते हुए नजर आ रहा था। मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें-
MCBU VC News: प्रोफेसर शुभा तिवारी होंगी नई कुलपति, टीआर थापक का कार्यकाल 20 जून को पूरा
Junagarh News: दरगाह को गिराने के मामले में पुलिसकर्मियों पर किया पथराव, जानें क्या है खबर
CG News: छत्तीसगढ़ की हायर एजुकेशन में बड़ा बदलाव, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर