/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-10-at-1.01.57-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
कटनी जिला पुलिस और एनसीबी इंदौर ने की संयुक्त कार्रवाई
प्याज की बोरियों के साथ ट्रक में लदा था गांजा
चेकिंग में प्याज की बोरियों के बीच दबा था गांजा
कटनी। Katni News: छत्तीसगढ़ से एमपी में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही थी। तभी पुलिस ने कटनी में करीब 10 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप ट्रक से बरामद की है।
बताया जा रहा है कि प्याज से भरे ट्रक में 10 क्विंटल गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
टीम बड़वारा पुलिस और NCB इंदौर ने की पांच सदस्यी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से एमपी के (Katni News) कटनी में प्रवेश कर रहे प्याज से भरे ट्रक की जांच की गई।
जांच के दौरान (Katni News) कटनी पुलिस की बड़वारा टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB इंदौर की पांच सदस्यीय टीम ने रोका।
उक्त ट्रक की जांच की गई। जांच करने पर पता चला कि प्याज की बोरियों के साथ अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही है।
संबंधित खबर:Durg News: बेमेतरा में हुआ नए न्यायालय भवन का भूमि पूजन , चीफ जस्टिस सिन्हा रहे उपस्थित
प्याज की बोरियों के साथ 10 क्विंटल गांजा
ट्रक की जांच की गई तो उसमें प्याज की बोरियां रखी हुई थी। इन्हीं बोरियों के बीच में करीब 9 से 10 क्विंटल गांजा भी लदा हुआ था।
जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है, पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एमपी में अवैध तस्कर बढ़ने लगे
बता दें कि एमपी में अब अवैध तस्करों की संख्या में इजाफा होने लगा है। (Katni News) मध्य प्रदेश में अवैध रूप से गांजा का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
पिछले दिनों ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए गांजे की तस्करी की जा रही थी। तभी छत्तीसगढ़ की पुलिस ने एमपी के तस्करों को गांजे के साथ पकड़ा था।
इसके ठीक बाद अब छत्तीसगढ़ की ओर से फिर गांजे की तस्करी करते हुए (Katni News) कटनी में एक ट्रक को जब्त किया गया है। प्रदेश में अंतरराज्यीय गिरोह बढ़ता जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें