/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/maj-n.png)
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में Katni Narmada Valley Project एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बरगी बांध से निकलने वाली नहर की मिट्टी धंसने से कुछ मजदूर मलबे में दब गए। हादसा शनिवार रात करीब 7:30 बजे के समय हुआ। इस हादसे में करीब 9 मजदूरों के दबने की जानकारी सामने आई है 9 में से 7 मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने की खबर है। 2 मजदूर अभी फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कटनी से SDRF की टीम बचाव कार्य में लगी है। रात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा व अन्य आला अधिकारी ने भी मंत्रालय वल्लभ भवन में बैठकर बचाव कार्य की मॉनिटरिंग की।
https://twitter.com/CollectorKatni/status/1492568099521921026
https://twitter.com/CollectorKatni/status/1492564928703565824
हादसे में फंसे मजदूर की जानकारी
नर्मदा कोल, 40 साल, सिंगरौली
विजय कोल, 34 साल, सिंगरौली
दीपक कोल, 34 साल. सिंगरौली
इंद्रमणी कोल, 30 साल, सिंगरौली
मोनीदास कोल, 31 साल, सिंगरौली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें