Katni Forest Department Attack: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वन विभाग की टीम पर उस समय जानलेवा हमला हो गया, जब वे अतिक्रमण हटाने के लिए ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत बिहरिया गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दो डिप्टी रेंजर और तीन वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब वन विभाग की टीम ने पूर्व में आदिवासियों को मिले सरकारी पट्टे की भूमि को वन भूमि बताते हुए वहां हो रही हल-बैल से जुताई को रोका और बैलों को जब्त करने की कोशिश की। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने विरोध करते हुए वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

मारपीट का वीडियो वायरल, ग्रामीणों पर FIR दर्ज
मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल वनकर्मियों में डिप्टी रेंजर आर.के. मिश्रा और अशोक कोल के अलावा वनरक्षक राजेश शर्मा, रामफल पटेल और रामदुलारे मेहरा शामिल हैं।
रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि घटना में बिहरिया गांव के निवासी लल्लू बर्मन, रघुवीर सिंह, प्रकाश दाहिया, कालू सिंह और मुकेश बर्मन शामिल थे। ये लोग न सिर्फ वन भूमि पर खेती कर रहे थे, बल्कि वन विभाग की कार्रवाई में बाधा डालते हुए कर्मचारियों से मारपीट भी की।
शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर पांच ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।