कटनी। Katni fire एमपी के कटनी के बरगवां क्षेत्र में आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। MP Breaking धुएं के उड़ते गुबार देख कर लोगों में अफरा—तफरी मच गई। घटना बरगवां स्थित इस गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री की बताई जा रही है। Katni Fire: फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने से यहां रखा सामान पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
MPPSC के स्टूडेंट्स को हाईकोर्ट से जमानत: NEYU से जुड़े राधे जाट और रंजीत को दो दिन पहले भेजा था जेल
MPPSC Student Bail: मध्यप्रदेश में 4 दिन चले महाआंदोलन के बाद MPPSC और स्टूडेंट्स आमने-सामने आ गए थे। इसी दौरान...