/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/05-1-3.jpg)
कटनी। आए दिन स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवक्ता पर सवाल खड़े हो जाते हैं। कई बार बच्चों के बीमार हो जाने की खबरें तक हमें पढ़ने के लिए मिलती हैं। ऐसे में प्रशासन स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे इस भोजन की जांच करने के लिए पहुंचते हैं। कुछ इसी तरह कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने भी अपने अंदाज में भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। कलेक्टर कैरिन लाइन शास. प्राथ. शाला माधवनगर पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठकर मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। वहीं भोजन करने के पहले कलेक्टर ने छात्रों के हाथ भी धुलवाए।
➡️ भोजन की गुणवत्ता परीक्षण करने कलेक्टर @aviprasad9 ने कैरिन लाइन शास. प्राथ. शाला माधवनगर के छात्रों के साथ टाट-पट्टी में बैठकर किया मध्यान्ह भोजन।
➡️ भोजन के पहले कलेक्टर ने छात्रों को हाथ भी धुलाया।@JansamparkMP@schooledumppic.twitter.com/nZCqTX9hWZ
— Jansampark Katni (@JansamparkK) January 4, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें