Advertisment

कटनी हत्याकांड: BJP नेता नीलेश रजक मर्डर केस में पत्नी का आरोप; 'पुलिस ने समय पर एक्शन लिया होता तो मेरे पति जिंदा होते'

Katni BJP Leader Murder Case: कटनी में बीजेपी नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े हत्या के बाद पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो आज उनके पति जिंदा होते।

author-image
Shaurya Verma
katni-bjp-leader-nilesh-rajak-murder-case-wife-alleges-police-negligence

katni-bjp-leader-nilesh-rajak-murder-case-wife-alleges-police-negligence

हाइलाइट्स

  • पत्नी का आरोप — “पुलिस ने नहीं की कार्रवाई”
  • डीएवी स्कूल विवाद से शुरू हुई दुश्मनी
  • आरोपी गिरफ्तार, परिवार ने इंसाफ की मांग की
Advertisment

Katni BJP Leader Murder Case:  मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर (Katni Kymore Murder Case) में बीजेपी नेता नीलेश रजक (BJP Leader Nilesh Rajak Murder) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मृतक की पत्नी सुचिता रजक (Suchita Rajak Statement) ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने धमकियों और शिकायतों को समय रहते गंभीरता से लिया होता, तो आज उनके पति जिंदा होते।

पत्नी का आरोप: “पुलिस पैसे खाती रही, मेरे पति को बचा सकती थी”

नीलेश रजक की पत्नी सुचिता रजक, जो डीएवी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं, ने कहा — “मेरे पति ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी कि अकरम खान (Accused Akram Khan) और उसके साथी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। पुलिस के सामने ही उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई थी। यहां तक कि डीएवी स्कूल (DAV School Bomb Threat) में बम पटकने की धमकी दी गई थी। मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया। टीआई और मुंशी पैसे लेकर मामले को दबाते रहे।”

उन्होंने रोते हुए कहा —“अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो आज मेरे पति मेरे साथ होते। यह हत्या (Nilesh Rajak Murder Case) पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही का नतीजा है।”

Advertisment

मां बोलीं – “मेरे बेटे को तड़पाकर मारा गया, वैसी ही मौत मिले हत्यारों को”

नीलेश की मां माया रजक (Maya Rajak) ने बेटे की मौत के बाद इंसाफ की मांग की। उन्होंने कहा — “मेरा बेटा हमेशा हंसता-मुस्कुराता था, किसी का बुरा नहीं चाहता था। उन लोगों ने मेरे बेटे को सड़क पर तड़प-तड़प कर मारा है। अब हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। हत्यारों को वैसी ही मौत मिलनी चाहिए जैसी मेरे बेटे को दी गई।”

नीलेश के दो बच्चे हैं — बेटा अर्णिम (10वीं कक्षा) और बेटी दीवा (पहली कक्षा)। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनकी बहन ने सरकार से अपील की है कि सुचिता रजक को सरकारी नौकरी (Job for Nilesh Rajak Widow) और परिवार को स्थायी आवास दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके।

Advertisment

दुश्मनी की जड़ — डीएवी स्कूल के बाहर का दो महीने पुराना विवाद 

publive-image

पुलिस जांच और परिजनों के अनुसार, इस हत्या की जड़ में दो महीने पुराना DAV School Dispute है। 21 अगस्त 2025 को स्कूल के बाहर नीलेश रजक और आरोपी अकरम खान (Akram Khan) के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने कैमोर थाने (Kymore Police Station) में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

नीलेश रजक की शिकायत (21 अगस्त 2025)

उन्होंने कहा था कि अकरम खान ने स्कूल के बाहर उन्हें गालियां दीं, स्कूल में बम पटकने और जान से मारने की धमकी दी।

अकरम खान की शिकायत (21 अगस्त 2025)

अकरम ने आरोप लगाया कि नीलेश रजक ने गेट न खोलने की बात पर उनसे मारपीट की और धमकी दी कि अगर रिपोर्ट करोगे तो जान से मार दूंगा।

Advertisment

इस विवाद के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया, जो अंततः 28 अक्टूबर 2025 को गोलीकांड (Katni BJP Leader Murder) में बदल गया।

पुलिस ने की शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तारी

कैमोर पुलिस ने 28 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद दोनों आरोपियों — अकरम खान और प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) — को शॉर्ट एनकाउंटर (Katni Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में आरोपी ऋषि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी परिवारों की स्थिति — एक घर वीरान, एक में मातम  

publive-image

आरोपी प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) के पिता नेल्सन जोसेफ ने उसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिंस की मां सिल्वी जोसेफ ने कहा — “मेरे पति ने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की। बेटे के केस की बदनामी और दबाव से उन्होंने यह कदम उठा लिया। अब घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी हैं।”

Advertisment

इंसाफ की मांग और पुलिस पर सवाल

Katni BJP Leader Murder Case ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नीलेश रजक की पत्नी और परिवार ने आरोप लगाया कि कैमोर टीआई (Kymore TI) और मुंशी ने अकरम और उसके साथियों से रिश्वत ली, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) और डीजीपी मध्य प्रदेश (MP DGP) से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Madhya Pradesh Crime news katni news Katni BJP leader murder case BJP Leader Nilesh Rajak Murder Case Katni BJP Leader Shot Dead Akram Khan Arrested Prince Joseph Encounter Katni Police Action DAV School Dispute Nilesh Rajak Wife Statement Katni Murder Case Update Suchita Rajak Statement BJP Leader Murder MP Katni Encounter News Kymore Police Controversy BJP Leader Murder Katni 2025.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें