Advertisment

Archana Tiwari Missing Update: आखिर कहां गई कटनी की अर्चना तिवारी?, 8 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Archana Tiwari Missing Update: एमपी में चलती ट्रेन से लापता हुई कटनी की अर्चना तिवारी का अब तक कुछ सुराग नहीं मिला है। युवती की तलाश में जुटी GRP ने इटारसी से कटनी ट्रेक, आसपास के गांव, किसानों और बोगी में यात्रियों से पूछताछ की।

author-image
Vikram Jain
Archana Tiwari Missing Update: आखिर कहां गई कटनी की अर्चना तिवारी?, 8 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

हाइलाइट्स

  • कटनी की अर्चना तिवारी को लेकर सस्पेंस बरकरार।
  • तलाश में जुटी पुलिस, 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं।
  • चलती ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हुई थी अर्चना।
Advertisment

Katni Archana Tiwari Missing GRP Bhopal: मध्य प्रदेश के कटनी की सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना तिवारी के नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता होने को एक सप्ताह बीत चुका है। लेकिन अब तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। रेलवे पुलिस की टीमें लगातार तलाश कर रही हैं, लेकिन 8 दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआपी ने इटारसी से कटनी तक के ट्रैक पर सर्चिंग शुरू की है। अर्चना के चलती ट्रेन से गिरने की आशंका को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित गांवों और खेतों में भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बोगी में मौजूद अन्य सहयात्रियों के भी पूछताछ की है। साथ ही ट्रैक के किनारे के खेतों में बोवनी कर रहे किसानों से भी जानकारी जुटाई गई है। वहीं यह मामला अब हर दिन गंभीर होते जा रहा है और लोगों के बीच चर्चा का एक विषय बना हुआ है। अर्चना के अचानक लापता होने की घटना ने पुलिस और परिवार की चिंता बढ़ा दी है।

जहरखुरानी की संभावना से किया इनकार

मामले में ताजा अपडेट के अनुसार पुलिस ने भोपाल से इटारसी के बीच किसी हादसे का शिकार होने और जहरखुरानी की संभावना से इनकार किया है।

Advertisment

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में जहरखुरानी जैसी किसी घटना के संकेत नहीं मिले हैं। अर्चना की बोगी में मौजूद अन्य सहयात्रियों के बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं। भोपाल से इटारसी तक के रूट पर किसी भी हादसे की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे ट्रैक के किनारे फसल बोनी कर रहे किसानों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अगर उन्होंने कुछ संदिग्ध देखा हो तो जानकारी मिल सके। GRP ने इटारसी से कटनी तक सभी थानों को अलर्ट पर रखा है। पुलिस का कहना है कि जब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलता, सर्च अभियान जारी रहेगा।

रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी

दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी पिछले सात दिनों से लापता है। वह इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह रक्षाबंधन के लिए 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस (इंदौर बिलासपुर ट्रेन) से कटनी अपने घर जाने के लिए निकली थी। लेकिन भोपाल के बाद से वो चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। सफर के दौरान अर्चना ने अपने परिवार से फोन पर बात भी की थी, लेकिन इसके बाद उसका वह कहां गई कुछ पता नहीं। युवती का न तो ट्रेन में उसका कोई सुराग मिला और न ही किसी स्टेशन पर उसकी मौजूदगी दर्ज हुई। अर्चना का नर्मदा एक्सप्रेस के AC कोच B3 के बर्थ नंबर 3 पर रिजर्वेशन था।

गुमशुदगी से पहले अर्चना की आखिरी तस्वीरें इंदौर स्थित सत्कार गर्ल्स हॉस्टल की हैं, जहां वह रहकर सिविल सेवा की तैयारी में कर रही थी। अब सवाल यह है कि अर्चना आखिर गई कहां? क्या वह खुद कहीं चली गई, या फिर किसी अनहोनी का शिकार हो गई?

Advertisment

publive-image

आठ दिन लगातार सर्चिंग, नहीं मिला सुराग

अर्चना तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 अगस्त को कटनी जीआरपी (GRP) थाने में दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय भेज दी गई। इसके बाद इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी और पिपरिया सहित कटनी के सभी संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया गया। एक सप्ताह की खोज और जांच के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला।

भोपाल जीआरपी ने अर्चना की तलाश के लिए विशेष रूप से तीन टीमें गठित की हैं। ये टीमें नर्मदापुरम, इटारसी और अन्य संभावित रूटों पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों, लोकेशन और ट्रैक के किनारे गहन जांच कर रही हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों और यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अर्चना की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझाई जा सके। मामले में कई थ्योरी भी सामने आई हैं, जिसको लेकर भी जांच चल रही है।

publive-image

अर्चना के बैग से क्या मिला था?

जांच के दौरान अर्चना तिवारी की ट्रेन में सीट नंबर 3 (अपर बर्थ) पर रखा गया बैग बरामद किया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें राखी, बच्चों के लिए गिफ्ट, रुमाल और दैनिक उपयोग के कपड़े पाए गए। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त कपड़े, एक कंघी और हाई कोर्ट के कुछ विजिटिंग कार्ड भी बैग में मिले हैं।

Advertisment

हालांकि, ये सामान अब जांच अधिकारियों के लिए एकमात्र सुराग हैं, जिनके जरिए अर्चना की गुमशुदगी की कड़ी जोड़ी जा रही है।

इंदौर और भोपाल शहरों में भी सर्चिंग

सिर्फ रेलवे स्टेशनों और ट्रैक ही नहीं, बल्कि पुलिस की टीम इंदौर और भोपाल में भी अर्चना की तलाश कर रही है। एक इंदौर भी रवाना की गई है और भोपाल सहित शहरी थानों में भी अर्चना की तलाश की जा रही है। हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

रेलवे पुलिस का सर्च ऑपरेशन

अर्चना तिवारी की गुमशुदगी के मामले में जीआरपी की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। भोपाल जीआरपी के एसीपी राम स्नेह चौहान ने बताया कि अर्चना की तलाश के लिए इटारसी से लेकर कटनी तक हर संभावित इलाके की जांच की जा रही है। ट्रैक के आसपास खेतों में फसलों की बोनी कर रहे किसानों से भी पूछताछ की गई है, ताकि यदि ट्रेन से गिरने जैसी कोई घटना हुई हो तो कोई चश्मदीद जानकारी मिल सके।

पुलिस के अनुसार, इंदौर से लेकर कटनी तक के पूरे रेलवे ट्रैक पर विशेष रूप से छोटे स्टेशनों और देहात क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेन में अर्चना की बोगी में यात्रा कर रहे सहयात्रियों से भी संपर्क कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल मामले में सस्पेंस बरकरार है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news Archana Tiwari Missing Case Archana Tiwari Missing update Katni Archana Tiwari Archana Tiwari lapta archana tiwari case latest news grp search operation Katni Girl Missing Case Bhopal GRP ACP Ram Sneh Chauhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें