Advertisment

Katju Hospital Bhopal : 5 मंजिला अस्पताल का लोकार्पण, तीसरी लहर में इसका होगा महत्वपूर्ण योगदान

सीएम शिवराज सिंह ने Katju Hospital Bhopal आज दोपहर काटजू अस्पताल का लोकार्पण किया। डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल का लोकार्पण के समय स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक पीसी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

author-image
Bansal News
Katju Hospital Bhopal : 5 मंजिला अस्पताल का लोकार्पण, तीसरी लहर में इसका होगा महत्वपूर्ण योगदान

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने Katju Hospital Bhopal आज दोपहर काटजू अस्पताल का लोकार्पण किया। डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल का लोकार्पण के समय स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक पीसी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में 200 बिस्तरीय कोविड डेडिकेटेड की ​सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल को केयर इंडिया के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

Advertisment

जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ काटजू अस्पताल 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित है। इसमें 200 बिस्तरों में से 150 आक्सीजन और 50 आई.सी.यू. बेड उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 के संभावित तीसरे चरण की चुनौती का सामना करने में इस अस्पताल का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

अस्पताल के लोकार्पण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर भयावह थी, लेकिन मुख्यमंत्री के मप्र मॉडल से कोरोना के संकट को हल किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी मप्र मॉडल की तारीफ की है।

Advertisment
Inauguration hospital third wave CM Shivraj Singh Inaugurated 200 bedded covid dedicated facility available in hospital collaboration contribution Health Minister Prabhu Ram Chaudhary inauguration of Dr. Kailash Nath Katju Hospital Katju Hospital katju hospital bhopal Katju Hospital Bhopal news MLA PC Sharma MP Sadhvi Pragya Thakur significant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें