Advertisment

Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल, महिला आयोग की कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने भी साधा निशाना

Aniruddhacharya Controversy: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक विवादित बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग और विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति।

author-image
Shaurya Verma
Kathavachak Anniruddhacharya controversial statement Women Commission opposes demand legal action zxc

हाइलाइट्स

  • अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भारी विरोध
  • महिला आयोग अध्यक्ष ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
  • कांग्रेस का BJP-RSS पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप 
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

Aniruddhacharya Controversy: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक विवादित बयान देने के बाद जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में कथित तौर पर 14 साल की लड़कियों की शादी को लेकर एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी विरोध का कारण बन गया है।

अब इस पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की अध्यक्ष बबीता चौहान और कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) अंशू अवस्थी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का तीखा हमला

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “ऐसे बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। यह गंदी और घटिया सोच का उदाहरण है। या तो इनके पास बुद्धि नहीं है या इन्हें शोहरत बहुत जल्दी मिल गई है। ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ जैसी स्थिति है।”

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। 

publive-image

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा पर साधा निशाना

इस विवाद को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भी कड़ा बयान देते हुए भाजपा और RSS पर महिलाओं के अपमान करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी आरोप लगाया कि “भाजपा और RSS ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। यह बयान बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”  

publive-image

क्या कहा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने?

अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर कहते हैं कि “कुछ लड़कियों की शादी 14 साल में कर दी जाए।” इसके बाद उन्होंने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि “कुछ लड़कियां लिव-इन में रहती हैं, चार जगह मुंह मारती हैं और फिर किसी घर की बहू बनती हैं।”

Advertisment

हालांकि, आलोचनाओं के बाद उन्होंने सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि यह बात सभी लड़कियों के लिए नहीं बोली गई है। बल्कि कुछ लड़कियों के लिए कही गई थी। मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि "समाज में कुछ ऐसी भी लड़किया है जैसे कि हाल ही में राजा रघुवंशी की हत्या कर उसकी पत्नी ने मार दिया था जो 25 साल की है। सोनम ने किसी गैर पुरुष के लिए अपने ही पति को मार दिया" मैंने इस वाक्ये को लेकर बात कही थी। आजकल कुछ लड़कियां ऐसा कर रही हैं। हलांकि मेरी वीडियो से कुछ शब्द हटा दिया गया है।

देशभर में हो रहा विरोध, पुतला दहन तक

अनिरुद्धाचार्य के इस विवादित बयान के खिलाफ देशभर में महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कई जगहों पर उनके पुतले फूंके गए, और बयान को महिला विरोधी बताया गया। 

Advertisment

UP Police 20% Reservation Agniveer: कारगिल दिवस पर CM योगी का ऐलान, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण 

UP Police 20% Reservation Agniveer kargil Vijay diwas 2025 CM Yogi Adityanath zxc

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर सीएम योगी ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कार्यक्रम में शामिल हो कर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

woman protest girls murder case controversial statement Raja Raghuvanshi Kathavachak Aniruddhacharya Aniruddhacharya controversy Aniruddhacharya statement Women Commission response Babita Chauhan's statement Congress spokesperson Anshu Awasthi controversial remarks on women girls marriage controversy Aniruddhacharya social media controversy allegations on RSS and BJP Uttar Pradesh women safety storyteller controversy 2025 Chairperson of Uttar Pradesh State Women Commission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें