Bhopal Drug Factory Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MD ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री चलाने के मामले में नया अपडेट सामनें आया है.
बता दें पुलिस ने कल ड्रग फैक्ट्री के पास में स्थित गोदाम में छापा मारा था. जिसमें पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला करोड़ों रुपए से ज्यादा का कच्चा माल बरामद किया था.
पुलिस ने गोदाम से लगभग 50 बॉक्स, 200 लीटर की 8 ब्लू टंकियां और 20 लोहे के ड्रम बरामद किए थे. लेकिन अब कटारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गोदाम पर मारा था छापा
दिल्ली एनसीबी और गुजरात एटीएस की कार्रवाई के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश पुलिस भी नींद से जागी। पुलिस ने फैक्ट्री के पास स्थित गोदाम में रॉ मटेरियल मिला था। पुलिस ने करोड़ों रुपए से ज्यादा की कीमत का रॉ मैटेरियल गोदाम (MD drugs from a godown) से बरामद किया था। DIG अवधेश गोस्वामी ने ये कार्रवाई की है। भोपाल कमिश्नर के निर्देश पर गोदाम को सील किया गया था। मौके से पुलिस को 50 बॉक्स, 200 लीटर की 8 ब्लू टंकियां और 20 लोहे के ड्रम मिले था।
नशे के करोबार में कई लोगों की भूमिका
पुलिस के मुताबिक, हरीश आंजना से पूछताछ में पता चला है कि नशे के इस कारोबार (Bhopal Drug Factory Update) में कई और लोग शामिल हैं। पुलिस को हरीश के एक साथी प्रेम पाटीदार का भी पता चला है, जो मंदसौर से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरीश आंजना भोपाल में चल रही एमडी ड्रग्स फैक्ट्री में भागीदार था और वह ड्रग्स की सप्लाई का काम करता था।
राजस्थान, गुजरात तक इनके पैर
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान के एक सीमावर्ती गांव का लाला भी इस अवैध ड्रग्स गैंग से जुड़ा हुआ है। हरीश आंजना ने पुलिस को बताया है कि लाला भोपाल की फैक्ट्री से एमडी ड्रग्स लेकर आता था और हरीश व प्रेम पाटीदार (Bhopal Drug Factory Update) उसे बेचते थे। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि हरीश आंजना गुजरात के वापी से केमिकल लेकर आता था, जिससे एमडी ड्रग्स बनाई जाती थी। पुलिस के मुताबिक, हरीश आंजना पहले भी तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।
गुजरात एटीएस और एनसीबी ने तीन आरोपियों को पकड़ा
गुजरात एटीएस और एनसीबी ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें नासिक (Bhopal drug factory) के सान्याल बाने, भोपाल के अमित प्रकाश चतुर्वेदी और मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा गांव के हरीश आंजना शामिल हैं। सान्याल और अमित से पूछताछ के बाद हरीश का नाम सामने आया, जिसके बाद मंदसौर पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अमित ने उगले थे ये राज
1. अमित के फ्लैट मालिक, साध्वी श्रीवास्तव पर केस दर्ज किया गया है।
2. अमित का परिवार गायब हो गया है और उनके घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है।
3. भेल के रिटायर्ड मैनेजर, एसके सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने फैक्ट्री को 60,000 रुपये महीने किराए पर दिया था।
4. फैक्ट्री की जमीन की लीज निरस्त की जाएगी, क्योंकि यह फर्नीचर के नाम पर ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी।
ये भी पढ़ें: MP Khandwa Crime News: सहायक सचिव ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड, जनपद पंचायत सीईओ को बताया जिम्मेदार