Advertisment

Katak Big Breaking: मानवता हुई फिर शर्मसार ! मामा-मामी ने नौ साल के बच्चे को गर्म लोहे के सरिया से दागा

author-image
Bansal News
Katak Big Breaking: मानवता हुई फिर शर्मसार !  मामा-मामी ने नौ साल के बच्चे को गर्म लोहे के सरिया से दागा

कटक। Katak Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ओडिशा में मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद अपने मामा-मामी के साथ रह रहे नौ साल के बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।

Advertisment

जानें क्या है पूरी घटना 

कटक शहर की यह घटना उस वक्त सामने आयी जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। यह बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए। घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Odisha ओडिशा "nine-year-old child fired with hot iron bar maternal uncle कटक गर्म सरिया से दागा नौ साल का बच्चा मामा-मामी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें