Advertisment

छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी राष्ट्रपति से मुलाकात: गरियाबंद के आवासीय विद्यालय में पढ़ती है छात्रा, अब करेगी हवाई यात्रा

Devbhog Student Meet President: 19 अगस्‍त को पूरे भारत में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर छत्‍तीसगढ़ की बेटी भारत की राष्‍ट्रपति से

author-image
Aman jain
Devbhog Student Meet President

Devbhog Student Meet President

Devbhog Student Meet President: 19 अगस्‍त को पूरे भारत में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर छत्‍तीसगढ़ की बेटी भारत की राष्‍ट्रपति से मुलाकात करेगी। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 19 अगस्त को भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से देवभाग के कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग (केजीबीवी) की एक होनहार छात्रा चेतना सोना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने जाएगी। चेतना को ये अवसर मिलने पर सभी लोगों में काफी खुशी और उत्‍साह का माहौल है।

इस अद्वितीय अवसर के लिए केजीबीवी देवभोग ने चेतना को शुभकामनाएं दी हैं और शासन व प्रशासन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

publive-image

विद्यालय ने दिया प्रशासन को धन्‍यवाद

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग (केजीबीवी) के टीचर्स ने इस महत्वपूर्ण मौके पर पूरे संस्था की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के और शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में संबंधित सभी अधिकारियों- सचिव, संयुक्त सचिव, राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर, संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर, जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल और जिला परियोजना समन्वयक खेलसिंह नायक सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824738941020323845

इस दिन चेतना भरेगी उड़ान

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग (केजीबीवी) के टीचर्स ने बताया कि इस विशेष अभियान के कारण हमारे स्‍कूल की छात्रा की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के बाद स्‍कूल की सभी छात्राओं में अपने जीवन में लक्ष्य चयन और देशहित के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए अच्‍छे विचार विकसित होंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अपनी इस महत्‍वपूर्ण यात्रा को चेतना 18 अगस्त को हवाई यात्रा के साथ शुरू करेगी और दिल्ली पहुंचेगी इसके बाद वह 22 अगस्त 2024 को वापस गरियाबंद लौट आएगी।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम शर्मा ने किया ऐलान: 1200 से अधिक शहीद जवानों के बनाए जाएंगे स्मारक, इन परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें डिटेल

Advertisment
chhattisgarh news CG news cg news in hindi news in hindi Chhattisgarh Big News Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya news Chhattisgarh students president news Chhattisgar rakshabandhan news Chhattisgar news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें