Pahalgam Terror Attack CG businessman Dinesh Mirania Death: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज दोपहर श्रीनगर से विमान के जरिए रवाना किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संख्या 6E 2356/6E 5138 के जरिए श्रीनगर से नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा, जहां औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
इसके बाद शव को रात करीब 9 बजे रायपुर लाया जाएगा।
परिवार के सदस्य भी आ रहे रायपुर
दिनेश मिरानिया के साथ उनकी पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल भी विमान से रायपुर पहुंचेंगे। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है।
राजस्व मंत्री ने जताई संवेदना
दिनेश मिरानिया के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवास पर छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह घटना बेहद दुखद और आतंकियों की कायराना हरकत है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने जताया शोक
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और शांति एवं एकता का संदेश देने के लिए आज शाम कैंडल मार्च का आयोजन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड़ ने बताया कि यह मार्च शाम 5:30 बजे अरिहंत कॉम्प्लेक्स, संजय गांधी चौक से शुरू होकर लायंस क्लब, गुरु नानक चौक तक जाएगा।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस मौन कैंडल मार्च में शामिल होकर दिनेश मिरानिया समेत सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दें।