Advertisment

Kashi Vishwanath Dham: लोकार्पण प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है- नड्डा

Kashi Vishwanath Dham: लोकार्पण प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है- नड्डा Kashi Vishwanath Dham: The launch shows the mantra of accomplishment with the resolve of the Prime Minister - JP Nadda

author-image
Bansal News
JP Nadda Goa Visit: गोवा यात्रा के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्‍य एवं भव्य स्वरूप के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज भव्य काशी विश्‍वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है। मोदी ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्‍य एवं भव्य स्वरूप का लोकार्पण किया। इस मौके पर वाराणसी पहुंचे जेपी नड्डा ने ट्वीट के जरिये अपनी भावनाओं का इजहार किया।

Advertisment

नड्डा ने लिखा, ''जर्जर इमारतों से घिरे बाबा विश्वनाथ के परिसर को निखारकर भव्य स्वरूप देने वाले हज़ारों श्रमिकों की कड़ी मेहनत को मोदी जी द्वारा सम्मानित किए जाने वाले ऐतिहासिक पल का पूरा विश्व साक्षी बना है। मैं सभी श्रद्धालुओं, काशीवासियों और देशवासियों को बधाई देता हूं।'' उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ''आज भव्य काशी विश्‍वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से सिद्धि के मंत्र को दर्शाता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हर भारतवासी की आत्मा बसती है। सदियों से हमारी सनातन संस्कृति की विरासत को संजोने और इसे आगे बढ़ाने में काशी का विशेष महत्व रहा है।''

उन्होंने कहा, ''सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत काशी के दिव्य, अद्भुत, अकल्पनीय, अलौकिक एवं विशाल स्वरूप को पुनर्जीवित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का करोड़ों श्रद्धालुओं की ओर से अभिनंदन करता हूँ।''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने काशी विश्‍वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद विश्‍वनाथ धाम को मूर्त रूप देने वाले श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उनका धन्यवाद किया और उनके बीच बैठ कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री ने अपने लिए रखी गई कुर्सी हटवा दी और वह श्रमिकों के साथ जमीन पर बैठे गये और उनके साथ तस्‍वीरें खिचवाई। प्रधानमंत्री ने इन श्रमिकों के साथ भोजन भी किया।

Advertisment
jp-nadda jp nadda news Varanasi Varanasi News Kashi Vishwanath Temple Kashi Vishwanath modi in varanasi pm modi in varanasi pm modi in varanasi today varanasi visit kashi vishwanath corridor kashi vishwanath mandir jp nadda up visit kashi vishwanath corridor latest update kashi vishwanath corridor news kashi vishwanath corridor project kashi vishwanath corridor update kashi vishwanath dham kashi vishwanath corridor video kashi vishwanath dham corridor kashi vishwanath corridor inauguration kashi vishwanath corridor inauguration live kashi vishwanath temple varanasi vishwanath temple images j.p nadda in varanasi jp nadda in varanasi jp nadda on kashi vishwanath corridor jp nadda varanasi jp nadda varanasi news jp nadda varanasi visi jp nadda varanasi visit jp nadda visit to up jp nadda visit varanasi jp nadda visits varanasi kashi vishwanath dham pm modi kashi vishwanath live modi in varanasi live nadda on 2-day visit to varanasi nadda varanasi visit pm modi inaugurate kashi vishwanath corridor pm modi's visit to varanasi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें