Advertisment

Kashi Vishwanath Dham: सावन से पहले भक्तों को झटका,काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा थाली की बढ़ेंगी कीमतें

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं क़ो सावन महीने से पहले बड़ा झटका लग सकता है।

author-image
anurag dubey
Kashi Vishwanath Dham: सावन से पहले भक्तों को झटका,काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा थाली की बढ़ेंगी कीमतें

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह वाराणसी 

हाइलाइट्स 

  • काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा थाली की बढ़ेंगी कीमतें
  • इस समय 65 रूपए है थाली का रेट
  • भक्तों की ऐसी शिकायत लगातार मिलती रहीं
Advertisment

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं क़ो सावन महीने से पहले बड़ा झटका लग सकता है। विश्वस्त जानकारों की माने तो अगले कुछ दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक का खर्चा और पूजा थाली की कीमतें बढ़ाई जा सकती है।

इस समय 65 रूपए है थाली का रेट

मन्दिर न्यास के बैठक के दौरान कीमतों पर विचार करते हुए वाराणसी के मंडल आयुक्त एस. राजलिंगम ने मंदिर न्यास से समय के अनुरूप वृद्धि का प्रस्ताव मांगा है।  मौजूदा समय में पूजा की थाली की आपूर्ति करने वाला वेंडर 65 रुपए प्रति थाली पूजा सामग्री सहित,के हिसाब काशी विश्वनाथ मंदिर क़ो देता है। 65 रूपये प्रति थाली होने के कारण उसमें पूजन सामग्री की मात्रा अत्यंत अल्प ही आ पाती आती है। जिसके चलते आये दिन बाबा के भक्तो में असंतोष रहता है। काशी विश्वनाथ धाम में रुद्राभिषेक के लिए 450 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  lucknow: अखिलेश भैया के सामने जो आएगा, उसे रेल दिया जायेगा,समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, सुनकर हंसने लगे, देखें VIDEO

Advertisment

150 रुपए शास्त्री को मंदिर की ओर से दिया जाता रहा

इसी शुल्क में से 150 रुपए शास्त्री को मंदिर की ओर से दिया जाता रहा है। पिछले 11 वर्षो से मूल्य वृद्धि और आजीविका की लागत में हुए परिवर्तनो के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान समय के अनुरूप एक सुविचारित प्रस्ताव करने के लिए मंदिर प्रशासन क़ो मंडल आयुक्त एस राजलिंगम ने निर्देशित किया है।

भक्तों की ऐसी शिकायत लगातार मिलती रहीं

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र कि माने तो बाबा के भक्तों की ऐसी शिकायत लगातार मिलती रहती है कि मंदिर के पूजा थाली में जरूरत के हिसाब से अल्प मात्रा में पूजा की सामग्री रहती है। बाबा के भक्तो कि समस्या क़ो देखते हुए कमिश्नर ने वर्तमान जरूरतों और बाजार के हिसाब से प्रस्ताव बनाने की बात कही है। इस प्रस्ताव के बाद पूजा की थाली और रूद्राभिषेक के टिकट महंगे हो सकते हैं। हालांकिपूजा कि थाली और रुद्राभिषेक के टिकट में कितने फीसदी तक वृद्धि होगी फिलहाल ये साफ साफ नहीं कहा जा सकता है।

Bihar New trains: केंद्र से बिहार को मिलीं 5 नई ट्रेन, पटना से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस

Advertisment

Amrit Bharat Express New trains: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार को जल्द ही 5 और सेमी-हाई-स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Varanasi News Kashi Vishwanath Temple वाराणसी समाचार काशी विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की टाइमिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती की टाइमिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक का खर्चा Timing of Darshan in Kashi Vishwanath Temple Timing of Aarti in Kashi Vishwanath Temple Cost of Rudrabhishek in Kashi Vishwanath Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें