Advertisment

Kashi Vishwanath Dham: अब उपवास करने वाले भक्तों को मिलेगी खास सुविधा,धाम में शुरू हुआ फूड कोर्ट

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को अब खास सुविधा मिलने वाली है जी हां शिवरात्रि, सावन जैसे मौकों पर उपवास रखने वाले भक्तों को अब खाने की खास थाली मिलेगी।

author-image
Bansal News
Kashi Vishwanath Dham: अब उपवास करने वाले भक्तों को मिलेगी खास सुविधा,धाम में शुरू हुआ फूड कोर्ट

उत्तरप्रदेश। Kashi Vishwanath Dham प्रदेश के पवित्र धाम में जहां पर भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहता है वहीं पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को अब खास सुविधा मिलने वाली है जी हां शिवरात्रि, सावन जैसे मौकों पर उपवास रखने वाले भक्तों को अब खाने की खास थाली मिलेगी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-Tamilnadu Liquor Incident: राज्यपाल ने जहरीली शराब त्रासदी पर मांगी रिपोर्ट, 21 लोगों ने तोड़ा दम

काशी विश्वनाथ धाम में फूड कोर्ट कैसा

आपको बताते चले कि, यहां पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी योजना और योगी सरकार की सुगम व्यवस्था से भक्तों के लिए काफी सहूलियत होगी। यहां पर फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की खास थाली परोसी जाएगी। इतना ही नहीं आम दिनों में भी उपवास रखने वाला कोई भी श्रद्धालु व्रत का फलहार या खाना खा सकता है। उसके ऑर्डर के मुताबिक थाली परोसी जाएगी। काशी विश्वनाथ धामा में गेस्ट हाउस, मुमुक्षु भवन, बुक शॉप, वाराणसी गैलेरी जैसी कई सुविधाएं पहले से ही हैं।

पढ़ें ये खबर भी-MP Monsoon: 25 मई से फिर बदलेगा मौसम, 19 जून से मध्यप्रदेश में दस्तक देगा मानसून

Advertisment

व्रत के दौरान नहीं रहे भूखे

यहां पर आपको बताते चले कि, यहां पर विश्वनाथ धाम में खुले उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट के मालिक सूरज पांडेय ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में बाबा के बहुत से भक्त व्रत रखते हैं। ऐसे में वे भूखे नहीं रहें, इसलिए हमारा रेस्टोरेंट सावन के पूरे महीने और शिवरात्रि में खास व्रत का खाना परोसेगा। बताया जा रहा है कि,धाम में रहने से लेकर खाने तक की सभी जरुरत की चीजें उपलब्ध हो रही हैं।

big breaking news Uttar Pradesh kashi vishwanath dham Foodcourt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें