Advertisment

Kashi Vishwanath: अब एक स्कैन में जानिए काशी विश्वनाथ धाम के हर मंदिर की कहानी, योगी ने लॉन्च की डिजिटल ऑडियो गाइड सेवा

Kashi Vishwanath Audio Guide App: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक डिजिटल गाइड सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने QR कोड स्कैन कर इस अत्याधुनिक सुविधा का शुभारंभ किया।

author-image
Shaurya Verma
kashi Vishwanath Dham Digital Audio guide App news zxc

हाइलाइट्स

  • काशी धाम में शुरू हुई डिजिटल ऑडियो गाइड सेवा
  • QR स्कैन से मंदिरों की जानकारी मिलेगी ऑडियो में
  • ऐप में मिलेगी मैप, पार्किंग और दान की सुविधा
Advertisment

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

Kashi Vishwanath Audio Guide App: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु आधुनिक तकनीक के माध्यम से मंदिरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस हाईटेक सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं मंदिर परिसर में लगे QR कोड को स्कैन कर इस डिजिटल गाइड सेवा की शुरुआत की।

QR कोड स्कैन से मिलेगी मंदिरों की ऑडियो जानकारी

यह डिजिटल सेवा एक मोबाइल ऐप के माध्यम से काम करेगी, जिसमें विश्वनाथ मंदिर सहित धाम परिसर के दर्जनों मंदिरों की जानकारी एक स्कैन पर ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी।

ऐप में मिलेंगी सभी सुविधाएं एक क्लिक पर

इस ऐप में न केवल मंदिरों का विवरण, बल्कि काशी का मैप, धार्मिक व पर्यटन स्थलों की जानकारी, आयोजन की सूचना, लॉकर, पार्किंग और दान जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। श्रद्धालु एक क्लिक पर इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

Advertisment

दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी सेवा

इस ऐप की खासियत यह है कि यह हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा, जिससे दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत होगी।

हर मंदिर के बाहर मिलेगा स्कैन योग्य QR कोड

हर मंदिर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही संबंधित मंदिर की जानकारी मंदिर की वेबसाइट से जुड़कर ऑडियो रूप में प्रस्तुत होगी। मंदिर की स्थापना से लेकर इसके स्वर्ण मंडित स्वरूप और विभिन्न शिवलिंग व देवी-देवताओं की उपस्थिति तक सभी जानकारियां इस ऑडियो गाइड से प्राप्त की जा सकेंगी।

Sambhal Electricity Case: हाईकोर्ट के आदेश पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने जमा किए 6 लाख, बिजली चोरी का लगा था आरोप 

Advertisment

UP Sambhal MP Ziaurrahman Barq submit 6 lac fine electricity theft case zxc

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिजली चोरी के मामले में मंगलवार को छह लाख रुपये की धनराशि बिजली विभाग में जमा की। यह भुगतान इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वाराणसी न्यूज DIGITAL GUIDE AUDIO GUIDE APP VARANASI KASHI VISHWANATH DHAM KASHI TOURIST MAP VISHWANATH DHAM AUDIO GUIDE APP UP INFORMATION ABOUT TEMPLES AVAILABLE ONE SCAN HI-TECH AUDIO GUIDE SERVICE STARTED KASHI VISHWANATH Kashi Vishwanath Audio Guide App
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें