/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-1.png)
Kashi Vidyapith: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर वाराणसी में भारी भीड़ के कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने 31 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि महाकुंभ के कारण वाराणसी और आसपास के जिलों में सड़कों पर जाम है, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय में ग्रामीण परिवेश के बच्चे ज्यादा हैं, जिन्हें कई किलोमीटर का सफर करके वाराणसी मेन कैंपस या संबद्ध महाविद्यालय पहुंचना होता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थगित की गई परीक्षाओं को रिशेड्यूल किया जाएगा और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ की जांच करने प्रयागराज पहुंचेगा जांच आयोग, सामने आई भयावह तस्वीरें
छात्रों को ना हो परेशानी इसलिए लिए लिया फैसला
विद्यापीठ के वीसी डॉ अनिल कुमार त्यागी ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में ग्रामीण परिवेश से बच्चे ज्यादा पढ़ने आते हैं। ये सभी छात्र कई किलोमीटर का सफर करके वाराणसी मेन कैंपस या सम्बद्ध महाविद्यालय पहुंचते हैं। सड़क पर गाड़ियों का जाम और शहर में महाकुंभ का पलट प्रवाह सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत का कारण बन रहा है। कई छात्रों की परीक्षाएं छूट गई हैं। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थगित की गई परीक्षाओं को रिशेड्यूल किया जाएगा और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें