नई दिल्ली। Kashi Tamil Sangamam भारतीय रेलवे महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम्’ के दौरान तमिलनाडु से वाराणसी के लिए 13 ट्रेन चलाएगा, जिनमें से पहली ट्रेन 216 प्रतिनिधियों को लेकर बृहस्पतिवार को रवाना होगी।
21 स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से रामेश्वरम से 35, तिरुचिरापल्ली से 103 और चेन्नई से 78 प्रतिनिधि ट्रेन में सवार होंगे। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर, इन ट्रेन से 2,592 प्रतिनिधि आयेंगे। उन्होंने बताया कि ये रेलगाड़ियां रास्ते में 21 स्टेशनों पर रुकेंगी।
महीने भर चलेगी ट्रेन
काशी तमिल संगमम् 2022 ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार की एक पहल है। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का जश्न मनाना और तमिल भाषा और संस्कृति को उजागर करना है। अधिकारियों ने कहा कि 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत काशी (वाराणसी) और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने ज्ञान और प्राचीन सभ्यतागत संबंधों को फिर से खोजने का प्रयास किया जायेगा।