बालौदाबाजार। कसडोल विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत कसडोल विधानसभा क्षेत्र आता है। यह सीट किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है। इस सीट को कांग्रेस का किला भी माना जाता है।
हालांकि 2013 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल ने कब्जा किया था। लेकिन 2018 के चुनाव में शकुंतला साहू विधायक निर्वाचित हुई और यह सीट फिर कांग्रेस के पाले में आ गई।
कसडोल विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण
कसडोल विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करे, तो यहां सतनामी समाज सबसे ज्यादा है। सतनामी समाज के बाद सबसे ज्यादा तेली और कुर्मी अधिक हैं। कसडोल विधानसभा में सबसे ज्यादा OBC वोटर हैं। कसडोल में लगभग 45 फीसदी OBC, 30 फीसदी SC, 15 फीसदी ST और 10 फीसदी अन्य मतदाता हैं। इसलिए इस सीट में जीत हार का फैसला ओबीसी वर्ग के वोटों पर निर्भर करता है।
2018 विधानसभा चुनाव में कसडोल की स्थिति
2018 में कसडोल विधानसभा सीट पर करीब 97 फीसदी मतदान हुआ। इसमें कांग्रेस को 49 फीसदी वोट, बीजेपी को 30 फीसदी वोट मिले। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शकुंतला साहू ने जीत दर्ज कर पहली बार विधायक चुनी गई। कांग्रेस को इस सीट से 1,21,422 वोट मिले. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल 73,004 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला साहू ने गौरीशंकर अग्रवाल को 48,418 वोटों से हारया था।
कसडोल की समस्याएं
इस विधानसभा में अभी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में है। इलाके में शिक्षा के लिए अभी भी यहां के छात्र-छात्राओं को जिले में पढ़ने जाना पढ़ता है। यहां पर कॉलेज और व्यवसायिक का अभाव है। साथ ही यहां के किसानों का कहना है कि उन्हें आज भी सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। यहां पर स्कूली में भी अक्सर ही टीचरों की कमी बनी रहती है जिससे इलाके के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलने में परेशानी हो रही है।
पर्यटन स्थल तो है लेकिन रास्ता नहीं
वहीं किसानों का कहना है कि यहां पर पर्यटन स्थल तो बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन इनके रास्ते इतने दुर्गम हैं कि यहां पर जाना ही काफी चुनौतीपूर्ण है। सरकार यदि इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए रास्ते बनाएं तो रोजगार के भी नए अवसर यहां के स्थानीय निवासियों को मिल जाएंगें।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ
Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर
CAT Exam 2023 Last Date: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, इस लिंक से जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ न्यूज, कसडोल न्यूज, बालौदाबाजर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कसडोल विधानसभा, Chhattisgarh News, Kasdol News, Balodabazar News, Chhattisgarh Election 2023, Kasdol Assembly