नई दिल्ली। रविवार को Karwa Chauth Muhurt 2021 दिनभर निर्जला व्रत के बाद शाम को शुभ मुहूर्त में शाम 4 बजे से मां करवा माता की पूजा की गई। काफी इंतजार के बाद रात को जैसे ही आसमान में हल्की लालामी लिए चांद के दर्शन हुए महिलाओं ने चांद को देखकर पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत खोला।
अलग—अलग शहर में समयानुसार दिखा चांद
काफी लंबे इंतजार के बाद रात सभी शहरों में कुछ समय के अंतराल में अलग—अलग समय पर चांद के दर्शन किए गए। महिलाओं ने पूरे सोलह श्रृंगार के साथ सज संवरकर पूजा की। कई महिलाओं ने तो अपनी राशि के अनुसार तक कपड़े पहने ताकि पति के साथ उनका प्रेम और अधिक गहरा हो सके। विशेष नक्षत्र में पड़े करवा चौथ को सुहागिनों ने ये निर्जला व्रत रखा। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार चंद्र रोहिणी नक्षत्र में उदित हुए चंद्र ने व्रत को खास बना दिया है।
विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय
वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time) रात 08:11 बजे था, लेकिन अलग-अलग शहरों में यह समय अलग-अलग पर चांद निकला।
दिल्ली: 08 बजकर 07 मिनट
नोएडा 08 बजकर 07 मिनट
मुंबई 08 बजकर 46 मिनट
जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट
पटना: 07 बजकर 42 मिनट
कोलकाता: 07 बजकर 35 मिनट
लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट
कानपुर- 07 बजकर 59 मिनट
गुवाहाटी: 07 बजकर 13 मिनट
देहरादून: रात 8 बजे
मनाली: 07 बजकर 58 मिनट
शिमला: 08 बजकर 01 मिनट
भोपाल: 08 बजकर 19 मिनट
जम्मू: 08 बजकर 06 मिनट
वडोदरा: 08 बजकर 38 मिनट
अहमदाबाद: 08 बजकर 39 मिनट