Karwa Chauth Jewellery Designs: जैसा कि, महिलाओं का व्रत करवा चौथ आने वाला है वहीं पर इस मौके पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस मौके पर आप तैयार होने वाली है और आउटफिट भी आप सिलेक्ट कर चुकी है लेकिन ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूज है तो आपके लिए ये खास और क्लासी ज्वेलरी शानदार होती है। जिनकी लेटेस्ट डिजाइन हम बताने जा रहे है जिससे आपका लुक निखरेगा। आइए जानते है।
1- कुंदन वर्क ज्वेलरी सेट (Kundan Work Jewelery Set)
करवा चौथ के मौके पर आप अपने लाल कलर के आउटफिट के साथ मैचिंग में ही कुंदन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती है। यहां पर डिजाइन देखने के लिए आप कुंदन वर्क वाली क्लासी डिजाइन का चयन कर सकते है। इस फोटो में दिखाया डिजाइन काफी क्लासी है और वियर करने के बाद खूबसूरत (Jewellery Designs) लगेगा। इसमें आपको पर्ल बीड्स मिलेंगे।
इसके साथ ही इस ज्वेलरी में जो चेन लगाई गई है उसमें दो कलर के मोती का इस्तेमाल किया गया है। आप इन्हें अपने आउटफिट के कलर डिजाइन के हिसाब से खरीदकर वियर कर सकती हैं। इस ज्वेलरी को खरीदने के लिए आपको ज्यादा नहीं मार्केट से आपको 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएगी।
2-डायमंड कट नेकलेस (Diamond Cut Necklace)
यहां पर करवा चौथ के मौके पर आप डायमंड कट नेकलेस ज्वेलरी को वियर कर सकती है। यहां पर दी गई डिजाइन की तस्वीर में डायमंड कट नेकलेस नजर आता है। इसमें एक चोकर सेट नजर आता है। इस डायमंड कट ज्वेलरी और आउटफिट का कॉम्बिनेशन शानदार नजर आएगा।
इस ज्वेलरी को खरीदने के लिए आपको मार्केट में 1000 से 2000 रूपए खर्च करने होगे। वहीं पर इनके साथ आप मेकअप को बोल्ड और बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
3-स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट (Stone Work Jewelery Set)
करवा चौथ के मौके पर आप खुद के लुक को शानदार बनाने के लिए स्टोन वर्क ज्वेलरी का ऑप्शन चुन सकती है इसे आप चोकर की तरह पहन सकते है। यहां पर स्टोन कलर की ज्वेलरी के लिए आप स्टोन के अलग-अलग डिजाइन और कलर का उपयोग कर सकते है।
यहां पर इस डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना बेहद आसान है नेकलेस सेट आपको 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे। ये बिल्कुल डायमंड लुक देंगे।
इस बार करवा चौथ पर क्लासी लुक क्रिएट करें और यहां बताए गए ज्वेलरी डिजाइन को वियर करें। इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
Jewellery Designs For Karwa Chauth, Karwa Chauth, Jewellery Designs, Karwa Chauth Designer Jewellery, Jewellery Designs For Women, Stylish Jewellery Designs, Jewellery Designs Ideas, Jewellery Shopping, Karwa Chauth Jewellery Tip