Karwa Chauth Foods: करवा चौथ बिना अन्न जल ग्रहण किए किया जाने वाला व्रत है जिसमें शाम को चांद की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाता है. मिठाईयों के बिना हर एक पर्व अधूरा लगता है. इस व्रत को खास बनाने के लिए आप कौन-कौन सी मिठाईयां बना सकते हैं,और अपने पति का मुंह मीठा करा सकते हैं. जानिए हमारी आज की खास रिपोर्ट में.
नारियल का लड्डू
नारियल लड्डू खाने में बेहद स्वादिष्ट और यम लगती है. मावा या खोया के स्वाद से भरपूर नारियल पाउडर से बनी यह मिठाई किसी भी पर्व, त्यौहार और उत्सव में खास मजा और मिठास घोल देती है. यह मिठाई खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बनाने में भी बेहद आसान है. इस मिठाई को आप कम समय में फटाफट करवा चौथ प्रसाद के लिए बना सकते हैं.
बादाम फिरनी
चावल के आटे और दूध के स्वाद से भरपूर इस डेजर्ट से आप करवा चौथ की थाली को पूरा कर सकते हैं. करवा चौथ की थाली में चंद्रदेव को प्रसाद लगाने और पति का मुंह मीठा करने के लिए ये मिठाई न हो ये हो ही नहीं सकता. ऐसे में आप बादाम फिरनी की इस स्वीट डेजर्ट को बनाएं और पूजा की थाली में शामिल करें.
मीठी मठरी
नमकीन मठरी तो आप सभी शाम में चाय के वक्त खाते ही होंगे. मठरी खाना सभी को पसंद होता है. कई तरह के स्वाद और सामग्री से बनाए गए मठरी को आप बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से मीठे में बना सकते हैं. मीठे में भी यह क्रिस्पी और कुरकुरे डिश बहुत स्वादिष्ट लगती है, इसलिए करवा चौथ के लिए आप इस मीठी मठरी को जरूर बनाएं.
मावा मालपुआ
मालपुआ साधारण बनने के अलावा पनीर, ड्राई फ्रूट और कई तरह से बनता है. ऐसे में आप मावा के स्वाद से भरपूर स्वादिष्ट मिठाई को बनाएं और उसके स्वाद का मजा लें. मावा और सूखे मेवे के स्वाद से भरपूर यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है. इस मावा मालपुआ को आप प्रसाद लगाने और पति को खिलाने के लिए बना सकती हैं.
मूंग की दाल का हलवा
मूंग की दाल का हलवा एक बहुत ही पारंपरिक मिठाई है .कड़वा चौथ के मौके पर यह बहुत चाव से खाया जाता है. यह हलवा स्वादिष्ट बनता है क्योंकि इसमें खालिस घी का इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें
Amit Shah MP Visit: केंद्रीय गृहमंत्री का मप्र दौरा, आज जुन्नारदेव, तो कल रीवा में गरजेंगे शाह
Gold And Silver Price: करवा चौथ से पहले बढ़े सोना और चांदी के भाव, जानिए इंदौर-उज्जैन का भाव
CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
Karwa Chauth Foods, Karwa chauth 2023, करवा चौथ, पाँच पारंपरिक मिठाईयां, व्रत