Advertisment

भोपाल में करवा चौथ पर चांद कब निकलेगा: ग्वालियर, इंदौर में क्या है चंद्रोदय का समय, जानें अपने शहर में Moon Rise का समय

भोपाल में Karwa Chauth पर चांद कब निकलेगा (Moon Rise Timing) ग्वालियर, इंदौर में क्या है चंद्रोदय का समय, जानें अपने शहर में Moon Rise का समय

author-image
Preeti Dwivedi
karwa-chauth-2024,-chand-kab-niklega-moon-rise-time

karwa-chauth-2024,-chand-kab-niklega-moon-rise-time

MP Bhopal Karwa Chauth Moon Rise Timing: करवा चौथ को कुछ ही दिन रह गए हैं। इस दिन चांद के दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी अपने शहर में चांद के निकलने के समय को जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जबलपुर में चांद कब निकलेगा।

एमपी के शहरों में कब दिखेगा चांद

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) के अनुसार विभिन्न शहरों में सूर्य और चंद्र के उदय (Chand Nikalne ka Samay) और अस्त के समय में कुछ पलों का अंतर आ जाता है। चलिए जानते हैं कि मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) , इंदौर(Indore) , ग्वालियर (Gwalior) , उज्जैन (Ujjain) सहित बड़े शहरों में दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता में करवा चौथ पर चांद कब निकलेगा।

karwa-chauth-2024,chand-kab-niklega

करवा चौथ पूजा विधि

अगर आप भी करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2024 Vrat Puja Vidhi) करने वाली हैं तो चलिए ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि करवा चौथ व्रत की सही विधि क्या है।

Advertisment

करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहने। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर दिन की शुरुआत करें।

सभी बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लें।

इसके बाद शाम की पूजा की तैयारी सुबह से ही करते चलें।

पूजा के लिए करवा को सजा लें।

यदि आपके पास पीतल या तांबे का करवा हैं, तो इसे घर पर हल्दी, चंदन और रंगीन चावल से कैसे सजाएं।

इसके बाद पूजा की थाली की तैयारी कर लें।

आपके रीति रिवाज के अनुसार पूजा में बनाए जाने वाले पकवानों को तैयार कर लें।

Advertisment

आप अपने रिवाजों के आधार पर अन्य दान के सामानों को भी रख सकते हैं।

शाम को पूजा के शुभ मुहूर्त मां करवा का पूजन कर कथा सुनें।

इसके बाद चंद्रोदय के समय चांद निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य दें।

अब छलनी की सतह पर जलता हुआ दीया रखें और चंद्र दर्शन करें।

बाद में इसी छन्नी से पति का मुख देखें।

फिर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें। इस दौरान सभी बड़ो का आशीर्वाद जरूर लें।

आप करवा को सास या किसी सुहागिन स्त्री को दे दें और उनके पैर छू लें।

यह भी पढ़ें: साप्ताहिक राशिफल: सूर्य, बुध, शुक्र की चाल मेष, धनु को होगा आर्थिक लाभ, क्या कहती है आपकी राशि

karwa chauth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें