Karwa Chauth 2023: महिलाओं के लिए साल भर के सबसे बड़े त्योहार यानि करवा चौथ का इंतजार खत्म होने वाला है। यदि आप भी करवा चौथ के व्रत की डेट को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये व्रत 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या 1 नवंबर को, तो चलिए जानते हैं पंडित ज्योतिषचार्य के अनुसार कि इस साल करवा चौथ कब है।
करवा चौथ तिथि (Karwa Chauth 2023 Date)
चौथ तिथि प्रारंभ: 31 अक्टूबर की रात 10:50 मिनट पर आएगी।
चौथ तिथि समाप्ति: 1 नवंबर की रात 10:47 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
सूर्योदय और चंद्रोदय एक ही दिन
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार चौथ तिथि में ही सूर्यादय होगा और इसी तिथि में चंद्रोदय होगा। चूंकि करवा चौथ चंद्र दर्शन का त्योहार है इसलिए ये करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को ही मनाया जाएगा।
करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये काम ( Karwa Chauth 2023 Dos, Donts)
1 करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू हो जाता है। इसलिए दिन भूलकर भी सोना नहीं चाहिए। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
2 करवा चौथ के दिन भूलकर भी सफेद और काले रंग के कपड़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए। जहां तक संभव हो लाल रंग के कपड़ों का उपयोग करें। ये सुहागन का प्रतीक माना जाता है।
3 इस दिन अगर कोई घर में सो रहा हो तो उसे उठाना नहीं चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जात है।
4 इस दिन न तो गुस्सा करें। न ही किसी से अपशब्द बोलें। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
5 इस दिन महिलाओं को किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए। विशेष रूप से पति से तो बिल्कुल भी नहीं झगड़ना चाहिए।
प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन का चलन
आज कल महिलाओं में प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन का चलन भी बढ़ा है। यानि करवा चौथ के एक दिन पहले महिलाएं आपस में मिलकर करवा चौथ को सेलिब्रेट करती हैं। इसी के साथ उनकी सभी लेडिज आपस में मस्ती और डांस करके इसे इंज्वाय भी करती हैं।
MP Weather Update: कल से फिर छाएंगे बादल, तीन दिन फिर भीगेगा मध्यप्रदेश! IMD का पूर्वानुमान
karwa chauth 2023, karwa chauth 2023 in hindi, karwa chauth 2023 date, karwa chauth 2023 date in hindi, news in hindi, bansal news, करवा चौथ 2023