Karwa Chauth 2023 Gift Idea: विजयादशमी के बाद जो सबसे बड़ा त्योहार आने वाला है, वो है करवा चौथ। महिलाओं द्वारा इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरा दिन बिना कुछ खाए अन्न जल का त्याग करें अगर वो आपके लिए लंबी उम्र की कामना करती है तो आपका भी फर्ज है कि उसका दिल खुश करने के लिए कुछ ऐसा दें।
ताकि ये उपहार जिंदगी भर के लिए आपकी यादें बन जाए। जी हां हम बात कर रहे हैं। करवाचौथ पर पत्नी को दिए जाने वाले स्पेशल गिफ्ट की। इस साल करवाचौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
पत्नियों ने तो अपने व्रत को लेकर शुरू कर दी है क्या लेकिन क्या आप भी तैयार हैं उनके लिए दिए जाने वाले गिफ्ट को लेकर। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे आइडिया शेयर करते हैं। जिससे आपको उपहार सिलेक्ट करने में आसानी हो सकती है।
करवा चौथ पर ये रहे सबसे अच्छे गिफ्ट आइडिया
1- करवा चौथ पर दिल के जज्बात को इस तरह करें बयान
आमतौर पर देखा गया है कि पति अपने दिल की बात आसनी से कह नहीं पाते। लेकिन इसके लिए आपको करवाचौथ से अच्छा कोई दूसरा दिन नहीं मिलेगा। ये दिन आपके और आपकी वाइफ के लिए खास होता है। ऐसे में आप चाहें तो इस करवाचौथ को अपने लिए और पत्नी के लिए बहुत स्पेशल बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसा पेपर तैयार करवाएं जिसमें आपका और पत्नी का साथ वाला फोटो वॉटर मार्क में हो। इस पर आप वो सब लिखें जो आप पत्नी के लिए महसूस करते हैं। उसकी हर बात के लिए शुक्रिया अदा करें जो उन्होंने आपके लिए की हैंं। ऐसा करके आप उसे अहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितना मायने रखती है। आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि इससे बढ़िया गिफ्ट उसके लिए कोई हो नही सकता। वो और अधिक इमोशनली आपको प्यार करेंगी।
2- करवा चौथ पर टूर पैकेज से दे सकते हैं थोड़ा रिलेक्सेशन का टाइम
महिलाओं का ज्यादातर जीवन घर के कामकाजों में ही बीत जाता है। ऐसे में अगर आप उनको उनकी पसंदीदा जगह का टूर पैकेज देते हैं। तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। उन्हें इस बात का अहसास कराएगा कि आप उनके त्याग को समझते हैं।
3- करवा चौथ पर डिजाइनर साड़ी या ज्वेलरी भी हो सकती है खास
महिलाओं की ये खासियत होती है कि कपड़े और ज्वलेरी से उनका मन कभी नहीं भरता। इस विकल्प को भी आप उनके लिए अपना सकते हैं। इसके लिए वर्तमान फैशन ट्रेंड के मुताबिक ज्वलेरी या कपड़ों को खरीदा जा सकता है
4- करवा चौथ पर पार्लर पैकेज हो सकता है खास
अगर आपकी पत्नी को सजने संवरने का बहुत शौक है तो इससे बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता। उन्हें गिफ्ट के तौर पर पार्लर पैकेज देकर उनका दिल जीता जा सकता है। यह उपहार उनके चेहरे की मुस्कान कई गुना बढ़ा देगा। गिफ्ट के रूप में घड़ी भी दी जा सकती है।
5- करवा चौथ पर कैंडल लाइट डिनर
करवा चौथ का व्रत खुल जाने के बाद अपनी पत्नी को कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जा सकते हैं। कैंडल लाइट डिनर के लिए आप अपनी पत्नी को उनकी फेवरेट जगह पर ले जा सकते हैं। उनकी फेवरेट डिश आर्डर करें, इससे उन्हें काफी खुशी मिलेगी।
5- करवा चौथ पर वाइफ को दें स्मार्ट वॉच
अगर आपकी वाइफ को घड़ी पहनना पसंद है, तो आप उन्हें करवा चौथ पर इस बार स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। यह आजकल काफी ज्यादा पसंद की जाती है और बाजार में इसके बहुत ही अच्छे ऑप्शन हैं। ऐसी ही एक स्मार्ट वॉच Boult Crown Smartwatch है जिसमें कई फीचर्स मौजूद हैं और आप अगर आपकी वाइफ वर्किंग हैं, तो उनके लिए यह गिफ्ट बेस्ट रहेगा। ये आपको Flipkart जैसी किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर किफायती दामों में आसानी से मिल जाएगी।
भूलकर भी न दें ऐसे गिफ्ट
आपको बता दें करवा चौथ खुशी और सुहागिनों का त्योहार है। सुहाग में लाल और पीली आदि रंगों को शुभ माना जाता है। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि जब भी पत्नी को कोई उपहार दें तो उसमें काले और सफेद रंग की चीज बिल्कुल न हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बीच में दूरियां बढ़ सकती हैं।
Karwa Chauth 2023, Karwa Chauth 2023 in hindi, Karwa Chauth latest Unique Gift Ideas for Wife, Karwa Chauth 2023 Gift Idea, Karwa Chauth 2023 Gift Idea in hindi, karwa chauth puja muhurat, chandra darshan samay, news in hindi, bansal news,करवा चौथ 2023