Advertisment

Karva Chauth Shopping Tips: करवा चौथ को बनाना है खास तो इन 4 चीजों को शॉपिंग लिस्ट में करें शामिल

कुछ ही दिनों में करवा चौथ आने वाला है, जिसमें ,कई महिलाओं ने शॉपिंग करना शुरू कर दी होंगी. इन चीज़ों को जरुर शामिल करें.

author-image
Bansal news
Karva Chauth Shopping Tips: करवा चौथ को बनाना है खास तो इन 4 चीजों को शॉपिंग लिस्ट में करें शामिल

Karva Chauth Shopping Tips: जब भी कोई त्यौहार आता है तो सबसे पहला ख्याल शॉपिंग का आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ताकि उस दिन किसी तरह की कोई कमी न रह जाएं. महिलाओं को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है.

Advertisment

कुछ ही दिनों में करवा चौथ आने वाला है, जिसमें ,कई महिलाओं ने शॉपिंग करना शुरू कर दी होंगी. लेकिन जो अब तक नहीं की हैं वो अपने शॉपिंग लिस्ट में इन चीज़ों को जरुर शामिल करें. इसके लिए आप आराम से बैठकर एक लिस्ट तैयार कर लें.

इसी के साथ आपको हर बार बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की जब इसकी लिस्ट बनाएं तो यहां बताई गई चीजों को उसमें जरूर एड करें, ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे-

पैरों की बिछिया (Toe ring designs)

पैरों में पहनें इस तरह की बिछिया, देखें डिजाइंस

पैरों की बिछिया महिलाओं की पहली चॉइस होती है. इसलिए इसे महिलाएं शॉपिंग करने के लिए पहले लिस्ट में रखती हैं. अगर आप भी अपनी लिस्ट तैयार कर रही हैं तो इसमें पैरों की बिछिया जरूर लिख लें.

Advertisment

क्योंकि इस करवा चौथ पर पहनने का महत्व होता है. इसके लिए आप चांदी की बिछिया खरीद सकती हैं. इसको पहनने से आपके पैर बेहद खूबसूरत लगेंगे.

लाल चुन्नी (Red dupatta)

asha chunri house शादी में और MATAJI 2.05 MTR के लिए उपयोग किए गए लेस के  साथ लाल दुल्हन दुपट्टा, लाल : Amazon.in: कपड़े और एक्सेसरीज़

करवा चौथ पर लाल रंग का काफी महत्व होता है. इस दिन हर महिला ज्यादातर लाल रंग को पहनना पसंद करती हैं. कई सारी ऐसी होती हैं जो अलग-अलग आउटफिट के साथ लाल चुन्नी ओढ़ती हैं. और दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं. अगर आप भी लाल चुन्नी पहनती हैं तो इसे आप लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. मार्केट में आपको काफी अच्छे डिजाइन वाली लाल चुन्नी मिल जाएगी.

बालों में लगाने वाली एक्सेसरीज (Hair accessories)

आपके जुड़े को और भी सुंदर बना देगी ये जुड़ा पिन - DusBus

करवा चौथ जिसमें महिलाएं दुल्हन की गेटअप में नज़र आती हैं. ऐसे में बालों में लगाने के लिए तरह-तरह के एक्सेसरीज खरीदती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम तैयार होते हैं तभी याद आता है कि बालों के लिए किसी तरह की कोई भी एक्सेसरीज नहीं ली है.

Advertisment

ऐसे में आपको इसे भी अपनी शॉपिंग लिस्ट में एड कर लेना चाहिए. मार्केट में आपको बहुत अच्छी डिजाइन वाली एक्सेसरीज मिलेगी. इसी के साथ आप चाहे तो उसी दिन फूल लगाकर उनके साथ भी अपना हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

पायल की खरीदारी (Anklet shopping)

Silver Payal New Look Design 2023 : इन सिल्वर पायल को देखते ही खरीदने के  लिए निकल पड़ेंगी | देखते ही खरीद लोगी - ArjunPedia.Com

शॉपिंग लिस्ट में पायल का नाम ऐड न हो ऐसा संभव ही नहीं है. इसे पहनने से आपके पैर बेहद खूबसूरत लगते हैं. इसमें आप हैवी वर्क वाली पायल भी खरीद सकती हैं.

इसके अलावा सिंपल डिजाइन वाली चांदी की पायल ले सकती हैं. ये साड़ी, सूट और लहंगे हर किसी के साथ चलेगी। इससे आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Firozabad News: काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें जलकर खाक, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर

Israel Hamas War: पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी से बात, इजरायल-हमास जंग पर हुई चर्चा

CG Elections 2023: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  

MP Aaj Ka Mudda: इमोशन का इलेक्शन! दिग्गज कर रहे भावुक प्रचार

CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Karva Chauth Shopping Tips, Karva Chauth, करवा चौथ, Shopping Tip, बालों में लगाने वाली एक्सेसरीज, पैरों की बिछिया, पायल की खरीदारी, लाल चुन्नी, Hair accessories,  Anklet shopping, Toe ring designs, Red dupatta

करवा चौथ karva chauth Karva Chauth Shopping Tips Shopping Tip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें