/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/karwa-chouth.jpg)
नई दिल्ली। सर्व पितृ अमावस्या के बाद Karva Chauth October 24, 2021 से 9 दिनी मां दुर्गा का उत्सव प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद महिलाओं के मुख्य त्योहार करवा चौथ का आगमन होगा। इस बार का करवा चौथ कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन चंद्र रोहिणी नक्षत्र में उदित होंगे। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस नक्षत्र में चंद्र के उदय होने से वे विशेष फल देते हैं।
24 अक्टूबर को चौथ तिथि में होगा चंद्र का उदय
पंडित व ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। इस दिन चौथ तिथि में शाम को 7:51 मिनिट पर चंद्र का उदय होगा। इस दिन का व्रत वैसे तो निर्जला रहा जाता है। पर ​इसे जितना सहन कर सकें। उतनी शक्ति अनुसार किया जाना चाहिए।
करवा चौथ व्रत मुहूर्त :
चतुर्थी तिथि की शुरुआत -
24 अक्टूबर रविवार को प्रात: 03:01 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त —
25 अक्टूबर 2021 को प्रात: 05:43 मिनट पर
पूजा मुहूर्त —
24 अक्टूबर को शाम 05:43 मिनट से 06:59 मिनट तक रहेगा
चंद्रोदय का समय —
24 अक्टूबर को शाम 7:51 मिनट पर चंद्रोदय बताया जा रहा है।
,करवा चौथ 24 अक्टूबर 2021 ,हिंदू त्योहार,त्योहार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें