Advertisment

Karun Nair: करूण नायर तीन काउंटी मैच खेलने के लिए नार्थम्पटनशर से जुड़े

Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करूण नायर ने इस सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम...

author-image
Bansal News
Karun Nair: करूण नायर तीन काउंटी मैच खेलने के लिए नार्थम्पटनशर से जुड़े

Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करूण नायर ने इस सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर से करार किया।

Advertisment

नार्थम्पटनशर से किया करार

भारतीय बल्लेबाज करूण नायर ने इस सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर से करार किया। भारत के लिए छह टेस्ट खेलने वाला यह 31 वर्षीय खिलाड़ी सैम वाइटमैन की जगह लेगा जो आस्ट्रेलिया लौट गये हैं।

नायर ने एक बयान में कहा, “मैं नार्थम्पटनशर से जुड़ने और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘आप काउंटी क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सुनते हो और मैं जानता हूं कि पृथ्वी (साव) जब टीम के साथ थे, उन्होंने काफी लुत्फ उठाया था इसलिये काउंटी में खेलने का मौका मिलने से उत्साहित हूं।”

तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं

उन्होंने कहा, “उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के लिये योगदान दे सकूं।” जोधपुर में जन्मा यह क्रिकेट शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंच गया और रविवार को वारविकशर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वह नार्थम्पटनशर से जुड़ जायेगा।

Advertisment

वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाकर हासिल की थी।

मुख्य कोच ने किया करून का स्वागत

मुख्य कोच जॉन सैडलर ने नॉर्थम्पटनशायर टीम में नायर का स्वागत किया। "यह बहुत अच्छा है कि हम करुण को शेष सीज़न के लिए सुरक्षित करने में सक्षम हैं, वह वास्तव में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक है।" सैडलर ने कहा. "वह एक उच्च श्रेणी के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 11,000 रन बनाए हैं और उनके प्रथम श्रेणी रन विशेष रूप से विशेष हैं।"

नॉर्थम्प्टन काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन वन में सबसे नीचे है, सुरक्षा से 26 अंक दूर है, और रेलीगेशन से बचने के लिए मिडलसेक्स और केंट के साथ तीन-तरफा लड़ाई में हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Aashiqui 3 Update: जल्द आशिकी 3 की शूटिंग आरंभ करेंगे कार्तिक आर्यन, क्या तोड़ेगें दो फिल्मों का रिकॉर्ड

Maldives Elections: मालदीव चुनाव पर भारत और चीन की नजरें, जानें चुनाव से भारत पर क्‍या होगा असर? 

Chhattisgarh News: प्रदेश में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, धान की फसल कर रहे बर्बाद

Advertisment

Curry Leaves Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर होता है कढ़ी पत्ता, आंखों की सेहत के लिए नियमित करें सेवन

‘सूर्यकुमार को वनडे के लिए’, एबी डिविलियर्स ने दिया सूर्या को वनडे के लिए सुझाव

karun nair, county cricket, Northamptonshire, indian cricket team 

indian cricket team county cricket Karun Nair Northamptonshire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें