Kartvya Path Big Breaking News। इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग सामने आ रही है जहां पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में आने वाले राजपथ का नाम अब बदल गया है जिसकी जगह अब कर्तव्यपथ के नाम से स्थान का नाम जाना जाएगा। जिसका उद्घाटन और नामकरण 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेगें।
केंद्रीय मंत्री ने कही बात
इसे लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस बाबत कहा कि आज की बैठक ऐतिहासिक थी, स्पेशल मीटिंग थी. फैसला सर्वसम्मति से पारित हुआ है जहां पर राजपथ का पुराना नाम किंग्सवे था जो अंग्रोजों के जमाने में रखा गया था।
ऐसा होगा कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आठ सितंबर की शाम को पूरे क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसका सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत पुनरुद्धार किया गया है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई थी और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा गया था। यहां पर इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा।