Advertisment

रमाकांत भार्गव को मिलेगा कार्तिकेय का साथ: रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने पर क्या बोले कार्तिकेय सिंह चौहान ?

MP Budni By-Election: रमाकांत भार्गव को मिलेगा कार्तिकेय का साथ: रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने पर क्या बोले कार्तिकेय सिंह चौहान ?

author-image
Manya Jain
MP Budni By-Election

MP Budni By-Election

MP Budni By-Election:  बीजेपी ने शनिवार को बुधनी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. शिवराज सिंह चौहान के दबदबे वाली इस सीट से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से रमाकांत भार्गव के साथ-साथ शिवराज के बेटे कार्तिकेय के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी.

Advertisment

दावेदारों में उनका नाम था और ये नाम पैनल के जरिए दिल्ली (MP Budni By-Election) भी भेजा गया था. हालांकि बीजेपी ने रमाकांत भार्गव के नाम पर ही मुहर लगाई.

अब बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्तिकेय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, रमाकांत भार्गव बुधनी के योग्य प्रत्याशी हैं. वो उनके लिए प्रचार भी करेंगे.

शिवराज के करीबी माने जाते हैं भार्गव

आपको बता दें कि रमाकांत भार्गव शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने शिवराज के लिए ही अपनी सीट छोड़ी थी और अब उन्हें इसका इनाम दिया गया है।

Advertisment

राजनीतिक पंडितों की मानें तो शिवराज का गढ़ माने (Budhni by election) जाने वाली इस सीट पर बीजेपी को जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इस सीट पर कार्तिकेय के साथ-साथ शिवराज के भी प्रचार करने की अटकलें हैं।

ये भी पढ़ें: MP की इस शादी का विरोध कर रहे तेलंगाना विधायक: बोले- शादी रोकें नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी, जानें पूरा मामला

कांग्रेस आज घोषित करेगी प्रत्याशी

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो एमपी कांग्रेस ने दावेदारों के नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है। अब आलाकमान ही इस पर अंतिम मुहर लगाएगा।

Advertisment

कांग्रेस विजयपुर में किसी आदिवासी चेहरे को (MP by election) मौका दे सकती है। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि, इस उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ग्राउंड लेवल पर मेहनत करेगी।

विजयपुर में रामनिवास के नाम का ऐलान 

उधर विजयपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत (Vijaypur by election) के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उन्हें टिकट मिलने पहले से ही कन्फर्ट था। रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन की थी।

इसके बाद उन्होंने बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी किया था। हाल ही में एमपी सरकार ने उन्हें वन मंत्री बनाया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 18 जिलों में बारिश के आसार: भोपाल-उज्जैन का मौसम रहेगा साफ, इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल

MP By Election शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश उपचुनाव BJP candidate रामनिवास रावत Budhni By Election vijaypur By election Ramakant Bhargava Ramniwas Rawat from Vijaypur Ramakant Bhargava from Budhni MP by election BJP candidate रमाकांत भार्गव विजयपुर सीट बुधनी सीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें