/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/kartik-sandesh.jpg)
भोपाल। कल यानि 19 नवंबर को Kartik Purnima 2021 Wishes कार्तिक पूर्णिमा है। यानि इस दिन कार्तिक माह की समाप्ति हो जाएगी। सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत खास माना जाता है। इसके पीछे भी एक कारण है। हिन्दु मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को काफी पवित्र व शुभ दिन माना जाता है। जिस प्रकार हर माह की समाप्ति पूर्णिमा से होती है। उसी तरह कार्तिक माह का अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा कहलाता है। आइए हम आपके साथ साझा कर रहे हैं कुछ संदेश जिन्हें आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर बधाइयां दे सकते हैं।
त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं इसे —
देश में कई स्थानों पर इस पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है। कहते हैं इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुसरा नाम के राक्षस का वध कर देवताओं को फिर स्वर्ग लोक में स्थापित किया था। इस दिन कार्तिक नक्षत्र भी पड़ता है।
ये रहे कुछ खास संदेश —
------------------------------
खुशी हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए।
------------------------------
हरदम खुशियाँ हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,
चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,
------------------------------
इस कार्तिक पूर्णिमा
आपके घर सुख और समृद्धि आए
आपके सभी दुख, कष्ट और रोग दूर हो जाएं
------------------------------
दीप जलते-जगमगाते रहे
हम आपको याद आते रहे,
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहे।
------------------------------
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें।
------------------------------
कार्तिक पूर्णिमा का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
भगवान विष्णु विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
------------------------------
चांद सी शीतलता, शुभ्रता,
कोमलता, उदारता, प्रेमलता,
आपको और आपके परिवार को मिले.
------------------------------
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें