Kartik Month 2023: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह का अपना एक विशेष महत्व होता है। कुछ दिनों बाद कार्तिक माह शुरू होने वाला है, जिसे सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इस माह में स्नान दान और उपवास करने का भी विधान है।
कहा जाता है कि कार्तिक माह के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और असहाय लोगों को दान व उपवास करने से भागवान विष्णु अपने भक्तों की सभी परेशानियों को हर लेते हैं।
इसके अलावा इस माह में माता लक्ष्मी जी की भी विशेष पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार 29 अक्टूबर से कार्तिक माह प्रारंभ हो जाएगा, जो 27 नवंबर चलेगा।
स्नान का है विशेष महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस माह की कार्तिक पूर्णिमा को भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षसों का वध किया। साथ ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था।
इसलिए कहा जाता है कि कार्तिक माह के दौरान पवित्र नदियों में सूर्योदय से पूर्व स्नान दान करने से वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।
विष्णु जी को बेहद प्रिय है कार्तिक माह
ज्योतिष के अनुसार इस साल का कार्तिक माह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि चंद्र ग्रहण के 1 दिन बाद ही कार्तिक माह शुरू हो जाएगा।
इस माह में तुलसी की पूजा के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। साथ ही देश और दुनिया के लोग पवित्र नदियों में स्नान कल्पवास करते हैं।
नोट: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना योग्य है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टी नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
The Railway Men: इस दिन रिलीज होगी भोपाल गैस त्रासदी के 4 हीरो की कहानी, मोशन वीडियो हुआ रिलीज
IRCTC Rules: ट्रेन में सफर करते समय कौन-कौन सी गलतियां पड़ सकती हैं भारी
Viral Video: आदमी ने खुद को एक कार में बदला, लोग देख कर रह गए हैरान, देखें पूरा वीडियो
MP Elections 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ ने दाखिल किया नामाकंन, निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल
Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती है लाइफ
Kartik month 2023, Kartik month remedies, Kartik month date, astrology, Kartik month puja method, कार्तिक माह 2023, कार्तिक माह उपाय, कार्तिक माह तिथि, ज्योतिष, कार्तिक माह पूजा विधि