/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/kartik-1-1.jpg)
मुंबई। (भाषा) फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बुधवार को बताया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन उनकी आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समीर विद्वांस करेंगे। उनकी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ को आलोचकों ने काफी सराहा था। नाडियाडवाला ने इस फिल्म को ‘बेहतरीन प्रेम कहानी’ बताया है।
A story close to my heart#SatyanarayanKiKatha ❤️
A special film with special people 🙏🏻#SajidNadiadwala sir @sameervidwans@shareenmantri@WardaNadiadwala@kishor_arora#KaranShrikantSharma@NGEMovies@namahpictures
#SNKKpic.twitter.com/ajOX9pfJU6— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 23, 2021
नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह फिल्म ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ और नम: पिक्चर्स साथ में बना रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के साथ विद्वांस बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। आर्यन ने कहा कि उन्हें ‘सत्यनारायण की कथा’ से ज्यादा अच्छी टीम का साथ नहीं मिल सकता था क्योंकि इसमें कई ‘क्षमतावान’ लोग साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीम में एक मात्र सदस्य सिर्फ वहीं हैं, जिसे अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है।
ऐसी होगी फिल्म
साजिद कहते हैं, ''सत्यनारायण की कथा' एक महाकाव्य प्रेम कहानी है जो प्यार का पंचनामा फ्रेंचाइजी, सोनू के टीटू की स्वीटी व पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक आर्यन को मुख्य भूमिका में पेश करेगी। जबकि कार्तिक के पिछले वेंचर भी रोमांटिक स्पेस पर थे, हम अभिनेता को एक ऐसी कहानी लाते हुए देखेंगे, जिसे पहले एक्सप्लोर नहीं किया गया है। फिल्म एक अविस्मरणीय प्रेम कहानी होने का वादा करती है।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें