Advertisment

Chandu Champion New Poster: हाथ में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए कार्तिक, आउट हुआ नया पोस्टर

एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैम्पियन को लेकर जहां पर चर्चा में है। वही पर फिल्म से नया पोस्टर जारी हुआ है।

author-image
Bansal News
Chandu Champion New Poster: हाथ में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए कार्तिक, आउट हुआ नया पोस्टर

Chandu Champion New Poster : बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैम्पियन को लेकर जहां पर चर्चा में है। वही पर फिल्म से नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें कार्तिक हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे है।

Advertisment

एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

आपको बताते चलें, एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म  'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की तस्वीर शेयर की है। इसमें कार्तिक आर्यन हाथ में बंदूक लिए फायरिंग कर रहे हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है।

कार्तिक आर्यन

इसमें तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, '8 मिनट लंबा वॉर सीन का ये सिंगल शॉट मेरे एक्टिंग का सबसे चैलेंजिंग, शानदार और कठिन लेकिन सबसे यादगार शॉट साबित हुआ। मुझे जिंदगी भर याद रखने लायक मेमोरी देने के लिए कबीर खान सर का धन्यवाद।'

फैंस ने दिए रिएक्शन

आपको बताते चलें, फिल्म के सामने आए पोस्टर पर फैंस के जमकर रिएक्शन सामने आए है एक फैन ने लिखा है, 'इस फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है।' एक फैन ने लिखा है,' इस शॉट को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं।' एक फैन ने लिखा है, 'कार्तिक आर्यन जबरदस्त एक्टर।' एक फैन ने लिखा है, 'कार्तिक आर्यन को सैल्यूट है।'

Advertisment

इसके अलावा कार्तिक के आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो, फिल्म 'चंदू चैंपियन' के अलावा फिल्म 'आशिकी 3' और फिल्म 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Kartik Aaryan Chandu Champion new poster, Chandu Champion new poster, Kartik Aaryan Chandu Champion, film Chandu Champion, Kartik Aaryan Chandu Champion release date, Chandu Champion release date, Kartik Aaryan film, Kartik Aaryan upcoming movies,

Kartik Aaryan film Chandu Champion release date Kartik Aaryan Chandu Champion Chandu Champion new poster film Chandu Champion Kartik Aaryan Chandu Champion new poster Kartik Aaryan Chandu Champion release date Kartik Aaryan upcoming movies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें