भोपाल। जावेद हबीब द्वारा महिला के ऊपर थूके जाने के मामले को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भोपाल एवं जिला सीहोर टीम द्वारा महाराणा प्रताप नगर भोपाल थाने में शिकायत दर्ज की गई और भोपाल के एमपी नगर में स्थित जावेद हबीब सलून पर ताला लगाकर चेतावनी दी गई ।यदि दोबारा सलून खोला गया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।
भोपाल जिला अध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी ने हिदायत दी कि इस तरह की मानसिकता के लोग जो नारी का सम्मान ना करते हो इन लोगो के यहां कतई ना जाए और इनका आर्थिक बहिष्कार करें। सीहोर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान एवं समस्त करणी सैनिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।