कर्नाटक। Karnataka Rice Supply 1 जुलाई से कर्नाटक में बड़ा बदलाव होने वाला है जहां पर सिद्धारमैया सरकार ने बड़ा फेैसला किया है। जिसके तहत अब अन्न भाग्य योजना में गरीबों को पांच किलो अतिरिक्त चावल देखने की जगह अब पैसे देने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत अब जुलाई से प्रति किलो 34 रुपए के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।
अस्थायी सेवा की शुरू
आपको बताते चलें, सिद्धारमैया सरकार ने अन्न भाग्य योजना के तहत अन्न देने का फैसला किया है जिसमें अब 5 किलो चावल अब प्रति 34 किलो के साथ 170 रूपए लोगों को दिए जाएगें। इसका नकद भुगतान करने की प्रक्रिया बनाई है। इसे लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है, वादों को पूरा करने के लिए हमने नकद देने का फैसला किया है. जब हमें पर्याप्त चावल मिलने लगेगा तब हम नकद वितरण को बंद कर देंगे और चावल देने लगेंगे।
आज से शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया
आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा,- सरकार ने खुले बाजार से चावल खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आज 29 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं, नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि बीपीएल परिवारों को 1 जुलाई से 170 रुपए दिए जाएंगे. ये पैसे सीधे उनके बैंक खाते में जाएंगे. यदि बीपीएल परिवार में पांच सदस्य हैं तो उन्हें हर महीने 850 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ केवल 70 लाख परिवारों को ही मिलेगा जबकि 14 लाख परिवारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। राज्य के मंत्री एचके पाटिल ने कहा, सरकार को इसके लिए 22000 टन चावल की जरूरत होगी इसे खरीदने में सरकार को कोई मुश्किल नहीं होने वाली है।
पढ़ें ये खबर भी-