Advertisment

Karnataka News: स्वास्थ्य मंत्री बोलें साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं से राज्य का विकास प्रभावित होगा

author-image
Bansal news
Karnataka News: स्वास्थ्य मंत्री बोलें साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं से राज्य का विकास प्रभावित होगा

Karnataka News: कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से विकास कार्यों में बाधा आएगी क्योंकि निवेशक, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परियोजनाओं के वित्तपोषण से हतोत्साहित होंगे। राव ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन, जिला पंचायत और अन्य स्थानीय निकायों से विकास पहलों को प्राथमिकता देने के लिए कहा।

Advertisment

कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

गुंडू राव को दक्षिण कन्नड़ जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम जाति और धर्म के भेदभाव के बिना समयबद्ध तरीके से वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचने चाहिए। मंत्री ने पुलिस से जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उन युवाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखे जो नफरत फैलाने वाले भाषणों से उकसावे में आते हैं और पुलिस जिले में सांप्रदायिक सद्भाव के लिए काम करे।

आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह

राव ने कहा कि वह जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त होने से खुश हैं और दक्षिण कन्नड़ के लोगों की भावनाओं को समझते हुए उनके लिए काम करेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों से मानसून के मौसम से पहले आवश्यक सावधानी बरतने को कहा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार पिछले शासन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों को सैकड़ों एकड़ जमीन के आवंटन की समीक्षा करेगी।

ये भी पढे़: 

Bageshwar Dham: दिल्ली में लगने वाला है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानिए कब होगा आयोजन

Advertisment

MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट

karnataka news Karnataka health Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें