Advertisment

Karnataka News: कर्नाटक CM को हटाने के लिए पार्टियां कर रही हैं जादू-टोना, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान

Karnataka News: कर्नाटक के डिप्टि सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि विरोधी पार्टियां हमारा राजनीतिक करियर समाप्त करना चाहती हैं।

author-image
aman sharma
Karnataka News: कर्नाटक CM को हटाने के लिए पार्टियां कर रही हैं जादू-टोना, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान

Karnataka News Deputy CM DK Shivakumar: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Karnataka News) ने एक बयान दिया है, जिसने राजनीति में हंगमा मचा दिया है। डिप्टि सीएम शिवकुमार ने कहा कि उन्हें और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए विरोधी खेमे ने अनुष्ठान (Karnataka News) का आयोजन करवाया था।

Advertisment

उनके इस बयान ने लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल मचा दी है। बता दें कि उनका ये बयान सेक्स स्कैंडल के आरोपी और सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को देर रात एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Karnataka News) करने के बाद आया है। प्रज्जवल रेवन्ना 34 दिनों से फरार चल रहे थे और वह जर्मनी में छुपे हुए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1796389396884934892

बीजेपी करेगी यज्ञ- डिप्टि सीएम

डिप्टि सीएम शिवकुमार के मुताबिक, सीएम सिद्धारमैया और उनका राजनीतिक करियर (Karnataka News) समाप्त करने के लिए विरोधी पार्टियां केरल के राजाराजेश्वर मंदिर में शत्रु भैरव यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। डिप्टि सीएम का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल सेक्युलर इस अनुष्ठान को करेंगे। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि ये हमारे खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में हमें सबकुछ पता है।

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा- उप मुख्यमंत्री

जब शिवकुमार (Karnataka News) से आगे कहा कि मैं इन सब चीजों पर यकीन नहीं करता हूं लेकिन हां कई लोग इस बात को मानते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा 'मैं सभी को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि विरोधियों के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।' जब तक मेरे ऊपर भगवान का आशीर्वाद तब तक मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है।

Advertisment

पीएम मोदी की ध्यान साधना पर बोले शिवकुमार

डिप्टि सीएम शिवकुमार से जब पीएम मोदी के कन्याकुमारी (Karnataka News) दौरे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये पीएम की निजी आस्था है। उनके ऊपर मेरा बयान देना उचित नहीं है। हर व्यक्ति का पूछा करने का तरीका भिन्न होता है। उन्होंने यह भी कहा की पीएम के ध्यान को लेकर पहले से बहस छिड़ी हुई है। अब ये जनता पर छोड़ दीजिए कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत?

ये भी पढ़ें- Delhi News: बिभव कुमार की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई आज, पुलिस करेगी कस्टडी बढ़वाने की मांग

ये भी पढ़ें- Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हश मनी केस में बढ़ी मुश्किलें, 34 मामलों में दोषी करार

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें