/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-196-2.jpg)
Karnataka New CM: जैसा कि, जानते है कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है वहीं पर एक तरफा जीत के बाद अब कांग्रेस का सीएम कौन होगा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि, इस पद के लिए किस दावेदार को चुना गया है। इसे लेकर ही आज होने वाली बैठक में खुलासा हो जाएगा।
अगले सीएम ने नाम पर लगेगी मुहर
आपको बताते चले कि, यहां पर आज रविवार यानि 14 मई को शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होने वाली है जिसमें विधायक राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगाएंगे तो वहीं पर एक बार फिर पार्टी की ओर से सीएम पद के नाम को लेकर तय किया जाएगा। यहां पर बता दें कि, विधायक दल की बैठक के पहले डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग सामने आई है तो वहीं पर घर के बाहर समर्थकों ने पोस्टर लगाया है।
अपने आध्यात्मिक गुरू से मिलेगे डीके शिवकुमार
आपको बताते चले कि, यहां पर विधायक दल की बैठक से पहले कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने गुरु से मिलने जाएंगे, वहीं पर कहा गया कि, मैं अपने आध्यात्मिक गुरु अज्जय्या से मिलने नोनाविनकेरे जा रहा हूं. मैंने कहा था कि हम 136 सीटें जीतेंगे। इसे लेकर राज्य में व्यापक जनाधार वाले सिद्धारमैया को सीएम पद के लिए प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है. वह इसके पहले 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें