दिल्ली। Karnataka New CM कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कांग्रेस पार्टी में चल रही बातचीत के बीच कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे है। बता देे कि, कर्नाटक चुनाव के नतीजों की घोषणा के चार दिन बीत चुके है लेकिन नया सीएम कौन होगा इसके नाम की घोषणा नहीं हो सकी है।
कांग्रेस की स्थिति जानने पहुंचेगी टीम
आपको बताते चले कि, यहां पर मणिपुर कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया। कांग्रेस स्थिति का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम मणिपुर भेजेगी।
मणिपुर कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया।
कांग्रेस स्थिति का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम मणिपुर भेजेगी।
(फोटो सोर्स:… pic.twitter.com/OKkf6M2hvs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
बेनतीजा निकली 16 मई की बैठक
आपको बताते चले कि, यहां पर दिल्ली में कांग्रेस से कर्नाटक के नए सीएम के नाम को लेकर CM रेस में शामिल कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिले थे जहां पर इसका नतीजा भी बेहतर नहीं आया है। बताया जा रहा है कि, दोनों उम्मीदवारों को फिलहाल दिल्ली में रूकने की बात कही गई है जहां पर आलाकमान सोनिया गांधी से बातचीत कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया भारी पड़ रहे हैं, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। पर्यवेक्षकों द्वारा कराए गए गुप्त मतदान में अधिकांश विधायकों ने सिद्धारमैया के पक्ष में मुहर लगाई। यहां पर नेताओं में सहमति होने के बाद समर्थकों में अपने नेता को चुने जाने पर बवाल खड़ा हो गया है।