Karnataka Janeu Controversy: कर्नाटक के दो कॉलेजों में जनेऊ पहनने को लेकर छात्रों को परीक्षा से वंचित किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। पहला मामला शिवमोगा जिले के आदिचुंचनगिरी पीयू कॉलेज का है, जबकि दूसरा बीदर के साई स्पूर्थी पीयू कॉलेज से जुड़ा है।
Karnataka Janeu Controversy: बीदर का मामला
बीदर निवासी छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी ने बताया कि 17 अप्रैल को जब वह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की परीक्षा देने गया, तो कॉलेज प्रशासन ने उसे जनेऊ हटाने के लिए कहा। छात्र ने इसका विरोध किया, लेकिन उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई और वह वापस लौट गया। सुचिव्रत ने राज्य सरकार से दोबारा परीक्षा कराने या सरकारी कॉलेज में सीट आवंटित करने की मांग की है।
शिवमोगा का मामला
शिवमोगा जिले में स्थित आदिचुंचनगिरी कॉलेज में भी तीन छात्रों से परीक्षा में प्रवेश से पहले जनेऊ हटाने को कहा गया। इनमें से दो छात्रों ने निर्देश का पालन कर लिया, जबकि एक ने मना किया, जिससे उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया।
कॉलेज प्रशासन की सफाई
परीक्षा केंद्र प्रबंधन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने केवल ‘काशी धरा’ यानी हाथ में बंधे पवित्र धागे को हटाने की बात कही थी, न कि जनेऊ को। कॉलेज प्रशासन ने यह भी कहा कि वे केवल परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराते हैं, परीक्षा आयोजित करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है।
ब्राह्मण महासभा ने दर्ज कराई FIR
कर्नाटक ब्राह्मण महासभा ने इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेताओं की प्रतिक्रिया
घटना पर केंद्रीय मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्रों से जनेऊ उतरवाना बेहद निंदनीय है और यह धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। वहीं, भाजपा सांसद बीवाई राघवेंद्र ने भी घटना की कड़ी निंदा की और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राज्य सरकार की प्रतिक्रिया
कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, केवल दो स्थानों पर ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी जांच की जा रही है।
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, घटना में तीन लोगों की मौत, यातायात हुआ ठप
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..