Advertisment

Karnataka Indira Canteen: अब फिर से मिलेगा 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भर पेट खाना, शुरू हुई कैंटीन

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के अस्तित्व में आने से अब पूर्व कांग्रेस सरकार के समय की बंद योजनाएं फिर से शुरू हो गई है।

author-image
Bansal News
Karnataka Indira Canteen: अब फिर से मिलेगा 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भर पेट खाना, शुरू हुई कैंटीन

Karnataka Indira Canteen: जैसा कि, इन दिनों कर्नाटक में हलचल बनी हुई है वहीं पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के अस्तित्व में आने से अब पूर्व कांग्रेस सरकार के समय की बंद योजनाएं फिर से शुरू हो गई है। जी हां यहां पर सरकार ने राज्य में इंदिरा कैंटीन की एक बार फिर शुरुआत कर दी है। जिसके जरिए कैंटीन में लोगों को 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भर पेट खाना मिल सकेगा।

Advertisment

भाजपा सरकार ने दिया था ये हवाला

आपको बताते चले कि, भाजपा सरकार के कार्यकाल में आने पर इस शुरू कैंटीन को बंद करने का आदेश दे दिया गया था। वहीं पर यह भी कहा गया कि, देश में महंगाई बढ़ रही है और खाने-पीने के सामानों की कीमतें तेजी से बढ़ रही है।

राहुल गांधी ने की मुलाकात

यहां पर कर्नाटक दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कुछ फूड डिलिवरी कर्मियों से मुलाकात की थी, उस दौरान राहुल गांधी से कैंटीन को दोबारा शुरू कराने का अनुरोध किया था जिस पर आश्वासन देते हुए राहुल गांधी ने उन्होंने कैंटीन दोबारा शुरू कराने का वादा किया था। बता दें कि, बेंगलुरु नगर पालिका ने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए मेन्यू तैयार कर लिया है. इंदिरा कैंटीन में रोज अलग-अलग तरह के डिश बनेंगे. ब्रेकफास्ट में उपमा, केसरी बाथ, बेसिबेले बाथ, पोंगल और इडली और अन्य डिश शामिल होंगे।

karnataka news Karnataka CM Siddharmaiah Indira Canteen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें