Advertisment

Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड Karnataka Hubli station platform becomes world longest platform vkj

author-image
deepak
Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बनाया है। यह रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक में स्थ्ति हुबली रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन है। इस स्टेशन को 20.1 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। पीएम मोदी जल्द ही इस स्टेशन को देश को समर्पित करने वाले है। बता दें कि हुबली कर्नाटक में व्यापार का सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है।

Advertisment

बनाया सबसे बड़ा 1507 मीटर का रेलवे प्लेटफॉर्म

भारतीय रेलवे द्वार हुबली स्टेशन में तीन नए प्लेटफॉर्म जोड़े है। स्टेशन पहले 5 प्लेटफॉर्म थे। नए तीन प्लेटफॉर्म में से प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है, जिसने दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म का दर्ज मिला है। यह प्लेटफॉर्म इतना लंबा है कि एक ही प्लेटफॉर्म से दो ट्रेनों को खड़ा किया जा सकता है।

दूसरे स्थान पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि हुबली से पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन माना जाता था। लेकिन हुबली के बाद अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर आ गया है। यह भी बता दें कि गोरखपुर स्टेशन की लंबाई 1,366.33 मीटर है।

Indian Railways countrys longest railway platform modi in karnataka pm modi dedicate country longest railway platform world longest railway platform in hubballi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें