/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Karnataka-Rain.jpg)
Karnataka Rain: कर्नाटक में बिन मौसम बरसात के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। भारी बारिश (Karnataka Rain) के कारण चित्रदुर्ग जिसे नें बिजली ठप पड़ी हुई है। ऐेसे हालत में लोगों को अंधेरे में समय गुजराना पड़ रहा है।
तो वहीं, दूसरी तरफ जिले के एक सरकार हॉस्पिटल (Karnataka Rain) में बिजली नहीं होने से मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर्स मोबाइल फोन टार्च की रोशनी से मरीजों को इलाज कर रहे हैं।
मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है और नर्स भी साथ खड़ी हैं। यह मामला चित्रदुर्ग जिले के मोलकालमुरु स्थित सरकारी अस्पताल का है, जहां पर काफी समय से बिजली नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1793912557876711438
जिसके चलते हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर पेशेंट का इलाज मोबाइल की लाइट से करने पर मजबूर हैं, यहां तक की ऑपरेशन करने के लिए भी डॉक्टर को लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। जिले में बारिश के कारण बत्ती गुल होने की गंभीर समस्या के कारण न सिर्फ मरीजों को परेशानियां हो रही हैं, बल्कि, डॉक्टर्स और हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है।
हॉस्पिटल अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप
डॉक्टर्स का मोबाइल टॉर्च और मोमबत्ती से मरीजों (Karnataka Rain) का इलाज करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मामले पर हॉस्पिटल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। दरअसल, हॉस्पिटल में जनरेट मौजूद है, लेकिन वह काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। वहीं, पूरे जिले में भारी बारिश होने के कारण ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
कर्नाटक में हो रही भीषण बारिश
कर्नाटक में मार्च से मई के बीच करीब 107 मिलीमीटर बारिश अभी तक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, ये मानसून से पहले की बारिश हो रही है। राज्य में मार्च से 21 मई तक 107.8 मिमी बारिश हो चुकी है। इस साल राज्य में 23 मिमी बारिश अधिक हुई है।
हर साल इस समय तक 87.4 मिमी बारिश (Karnataka Rain) दर्ज की जाती है। बारिश की वजह से यहां जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 3 दिन तक दक्षिण और तटीय कर्नाटक में काफी भारी बारिश होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें