Advertisment

Karnataka Covid JN.1 Variant: केरल में नए वैरिएंट की दस्तक से कर्नाटक में अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

केरल में कोरोना वायरस के उप-स्वरूप जेएन.1 के मामले पता चलने के बाद, इस महामारी से बचाव के लिए आज दिशानिर्देश जारी किए।

author-image
Bansal News
Karnataka Covid JN.1 Variant: केरल में नए वैरिएंट की दस्तक से कर्नाटक में अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

बेंगलुरु।  Karnataka Covid JN.1 Variant  कर्नाटक सरकार ने देश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति और पड़ोसी राज्य केरल में कोरोना वायरस के उप-स्वरूप जेएन.1 के मामले पता चलने के बाद, इस महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए।

Advertisment

भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से पहले पहने मास्क

कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इन्हें बंद स्थानों, कम हवा वाले स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है।

सरकार ने केरल और तमिलनाडु की सीमा से लगे जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने, पर्याप्त जांच करने तथा कोविड मामलों को समय पर सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हुए एक परिपत्र भी जारी किया।

बुजुर्ग-गर्भवती महिलाओं को दिए सतर्क रहने के निर्देश

इसमें, देश में कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य, कोरोना वायरस के उप स्वरूप जेएन.1 के मामले सामने आने, सर्द मौसम और विशेष रूप से नए साल के उत्सव के दौरान बंद स्थानों में अपेक्षित भीड़ के संदर्भ में आम जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा गया है। यही सलाह कोविड-19 राज्य तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) ने भी दी है।

Advertisment

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्त रणदीप डी. द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है, '60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, सहरुग्ण (विशेष रूप से गुर्दे, हृदय, यकृत की बीमारियों वाले), गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं जब भी बाहर जाएं तो फेस मास्क अवश्य पहनें और बंद स्थानों, कम हवादार स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से जरूर बचें।’’

पैनिक स्थिति में लगाएं प्रतिबंध

इसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, सर्दी और नाक बहने जैसे श्वसन संबंधी लक्षणों वाले सभी लोगों को शीघ्र चिकित्सा परामर्श लेना चाहिए और उन्हें फेस मास्क पहनना चाहिए। परिपत्र के अनुसार, केरल में सामने आए कोविड 19 के मामलों को देखते हुए कर्नाटक में कुछ निवारक और जरूरी उपायों का पालन करना आवश्यक है।

फिलहाल घबराने की या तुरंत प्रतिबंध लगाकर केरल और तमिलनाडु राज्यों की सीमा पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत नहीं है। इसमें कहा गया है, ''हालांकि, राज्य के केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्क रहना होगा और पर्याप्त जांच तथा कोविड मामलों की समय पर सूचिबद्धता सुनिश्चित करनी होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें

IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, कमिंस की भी चमकी किस्मत

Vice President News: संसद में किस सांसद की हरकत पर आगबबूला हुए उपराष्ट्रपति धनखड़, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ

MP News: ग्वालियर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर हादसा, एयरपोर्ट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

Advertisment

BJP Parliamentary Party Meeting: बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, पार्टियों का आचरण सुरक्षा चूक जितना खतरनाक

Top News Today: खत्म होगा पांच साल का इंतजार, MPPSC 2019 के परिणामों को लेकर जबलपुर HC ने सुनाया फैसला

Kerala News, Karnataka Government, Karnataka Covid Guidelines, Covid JN.1 Variant

Kerala News Karnataka Government Covid JN.1 Variant Karnataka Covid Guidelines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें