Advertisment

Salary Hiked Big Breaking: यहां राज्य सरकार ने बिजली-परिवहन कर्मियों को दी खुशखबरी ! 15 फीसदी वेतन में किया इजाफा, बड़ी खबर

राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल), बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएमएस) के कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी और परिवहन निगमों के कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Salary Hiked Big Breaking: यहां राज्य सरकार ने बिजली-परिवहन कर्मियों को दी खुशखबरी ! 15 फीसदी वेतन में किया इजाफा, बड़ी खबर

बेंगलुरु। Salary Hiked Big Breaking  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल), बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएमएस) के कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी और परिवहन निगमों के कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

Advertisment

वेतन बढ़ोत्तरी पर कर रहे थे मांग

वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे केपीटीसीएल, ईएससीओएमएस तथा परिवहन निगम के कर्मियों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बाद विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले यह निर्णय लिया गया। बोम्मई ने कहा, ‘‘ केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस कर्मचारियों ने वेतन की समीक्षा करने की मांग की थी। हमारे मंत्री (ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार) और कर्मचारियों ने दो-तीन दिनों तक चर्चा की जिसके बाद हम एक निर्णय ले सके। मैं वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी के लिए सहमत हूं और इस बारे में आदेश जारी किये जाएंगे।’’ यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘परिवहन विभाग के कर्मचारी भी वेतन बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं और उनका कहना है कि पिछले दो सालों से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। परिवहन मंत्री श्रीरामुलु और अधिकारियों के साथ दो-तीन चक्र की वार्ता के बाद मैंने उनके वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इस बारे में भी आदेश जारी किये जाएंगे।’’

एक अप्रैल से बढ़ जाएगी सैलरी 

अधिकारियों के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस के कर्मचारियों ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) ट्रेड यूनियन की संयुक्त कार्रवाई समिति ने इसके पहले वेतन बढ़ोतरी को लेकर 21 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई तक होने हैं, लेकिन अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

latest news employees top news कर्नाटक government employees Cm Basavaraj Bommai सीएम बसवराज बोम्मई increased salary karnataka government announced power companies transport corporations परिवहन निगमों बिजली आपूर्ति कंपनियों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें