हाइलाइट्स
-
पूर्व DGP ओम प्रकाश की चाकू घोंपकर हत्या
-
पत्नी पल्लवी पर हत्या का संदेह
-
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी
Karnataka Former DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश (Om Prakash, IPS, 1981) की रविवार दोपहर को उनके बेंगलुरु स्थित उनके ही घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, उनका शव खून से सना मिला और आरोप उनकी पत्नी पर है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस सनसनीखेज मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच हुई थी अनबन
पूर्व DGP ओम प्रकाश अपनी पत्नी पल्लवी के साथ रह रहे थे और उनके दो बच्चे भी हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच निजी कारणों को लेकर लगातार कहासुनी हो रही थी। आपसी अनबन ने इतना तूल पकड़ लिया कि कथित रूप से पत्नी ने ही चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
हत्या के वक्त पत्नी और बेटी घर में मौजूद
शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के वक्त पत्नी और बेटी घर में मौजूद थीं। शव पर चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि यह हत्या का मामला है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पत्नी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले पर बोलते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कहा, “कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश, 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में हत्या कर दी गई। घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”
ये भी पढ़ें: प्रेम, धोखा और कानून का खेल: शिवपुरी में जज पर लगा दो घर उजाड़ने का आरोप, पत्नी बोली- ‘मुझे धोखे से दिया तलाक’
बिहार के चंपारण जिले के हैं ओम प्रकाश
68 वर्षीय ओम प्रकाश (Karnataka Former DGP Om Prakash Murder) मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी थे। वह 2015 से 2017 तक कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक पद पर रहे और इससे पहले होम गार्ड्स व फायर ब्रिगेड के डीजी भी थे। अपने करियर में उन्होंने सख्त और ईमानदार अफसर की छवि बनाई थी। इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर पुलिस महकमे में हलचल है।